8th Pay Commission Breaking News: आठवा वेतन आयोग को लेकर काफी बड़ी खबर आ चुकी है। आठवा वेतन आयोग पर चर्चा हेतु 10 फरवरी 2025 को एक डीओपीटी और नेशनल काउंसिल जेसीएम स्टैंडिंग कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन होने जा रहा है और स्टाफ साइड में पे स्केल मर्ज और न्यूनतम सैलरी 36000 और फिट मेन्ट फैक्टर को 2.6 से लेकर 2.86 तक किए जाने की सिफारिश की गई है महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को मूल वेतन में जोड़ने और देरी होने पर बकाया भुगतान की मांग का भी प्रस्ताव में यहां मांग की गई है। आठवा वेतन आयोग को लेकर एक बहुत बड़ी खबर आ चुकी है कि कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग व नेशनल काउंसिल जेसीएम की जो स्टैंडिंग कमेटी है इनके बीच आठवा वेतन आयोग हेतु एक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हेतु 10 फरवरी को महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है और इस बैठक का आयोजन नार्थ ब्लॉक में आयोजित किया जाने वाला है।
आठवा वेतन आयोग को लेकर बड़ी खबर
कार्मिक व प्रशिक्षण विभाग तथा नेशनल काउंसिल जेसीएम की जो स्टैंडिंग कमेटी है इस बैठक में स्टैंडिंग कमेटी स्टाफ के जो सदस्य सम्मिलित होंगे इस बैठक में पेंशन पेमेंट फैक्टर समेत का समेत कमेटी के जो 15 मुद्दे हैं उस पर चर्चाएं की जाएंगी। इसके पहले 23 जनवरी 2025 को डीओपीटी के माध्यम से नेशनल काउंसिल जेसीएम साइट से आठवे वेतन आयोग हेतु सुझाव को मांगा गया था। जिसकी वजह से आठवा वेतन आयोग के लिए टर्म आफ रेफरेंस को भी अंतिम रूप का यहां पर जामा पहनाया जा सके और इसी संदर्भ में स्टाफ साइड से जल्द से जल्द अपने सुझाव प्रवेश किए जाने का आवाहन किया गया है वहीं पर शिव गोपाल मिश्रा के माध्यम से एक डिटेल प्रपोजल भी पेश किया गया है। जिसमें 15 मुख्य सिफारिश में की गई हैं। जिसमें एक महत्वपूर्ण सिफारिश है कि पे स्केल को मर्ज कर दिया जाए जैसे कि लेवल वन को लेवल 2 से और लेवल 3 को लेवल 4 से लेवल 5 को लेवल 6 से मैच किए जाने की सिफारिश की गई है।
आठवा वेतन आयोग को लेकर यह है ताजा खबर
आठवा वेतन आयोग को लेकर ताजा खबर के बारे में बात कर लिया जाए तो आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं जेसीएम की जो स्टैंडिंग कमेटी है इनके माध्यम से अपने प्रस्ताव में एक महत्वपूर्ण सुझाव दिया और इस महत्वपूर्ण प्रस्ताव में सुझाव दिया गया है कि कर्मचारियों के जो न्यूनतम सैलरी है वह 36000 रुपए निर्धारित कर दिया जाए और जो मिनिमम फिटमेंट फैक्टर है 2.2 से बिल्कुल भी कम ना हो फिटमेन्ट फैक्टर 2.6 से 2.86 के बीच यह निर्धारित किया जाने वाला है अगर ऐसा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों का जो वेतन है उसमें 25 फीसदी से लेकर 30% तक की रॉकेट बढोत्तरी यहां पर हो जाएगी।
जेसीएम-एनसी के जो सदस्य हैं इनके माध्यम से एक और मांग रखी गई है कि आठवा वेतन आयोग को एक जनवरी 2026 से ही लागू कर दिया जाए ताकि कर्मचारियों को आठवा वेतन आयोग का लाभ जनवरी से ही मिलना शुरू हो जाए अगर इसे लागू करने में किसी भी तरह की देरी हो रही है तो सरकार को अभी का जो बकाया भुगतान है सभी सरकारी कर्मचारियों को जरूर करना चाहिए जैसे कि सातवें वेतन आयोग के तहत किया गया था और इसके अतिरिक्त जो महंगाई भत्ता और महंगाई राहत है इसको मूल वेतन और पेंशन में जोड़ दिया जाना चाहिए ताकि टेक होम सैलरी आसानी से बढ़े और महंगाई का असर कम से कम कर्मचारियों को हो पाए।