UP Daroga And Sipahi Notification 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में जल्द ही दारोगा सिपाही के पदों पर तैनाती होने वाली है। हालांकि पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से उपनिरीक्षक संवर्ग के चयन हेतु परीक्षा कराया जाने की तैयारी कर रहा है। लेकिन चयन की परीक्षा सितंबर के 2017 में कराया जाने की योजना है। इसके साथ ही उपनिरीक्षक परीक्षा के 4534 खाली पड़े पद व 22 हजार से अधिक आरक्षी के खाली पदों पर प्रक्रिया की तैयारी शुरू कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से कहा गया है कि सिपाही के चयन की प्रक्रिया इस हिसाब से शुरू की जाने वाली है जिससे चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण हेतु प्रतीक्षा न करना पड़े। निरीक्षक गोपनीय सहायक उप निरीक्षक लिपिक व लेखक के 931 पदों पर चयन की परीक्षा की तैयारी यह है एजेंसी के चयन की प्रक्रिया पूरी किए जाने के बाद परीक्षा की डेट घोषित किया जाएगा।
उपनिरीक्षक के कुल 4534 पदों पर चयन हेतु अधियाचन बोर्ड को भेजा गया था और जिसमें उपनरीक्षक नागरिक कॉलेज के 4242 पदों के अलावा और निरीक्षक नागरिक पुलिस महिला बदायूं गोरखपुर लखनऊ के 106 पद प्लाटून कमांडर, ओपन परीक्षा सशक्त पुलिस के 135 पद व उपनिषद प्लेटफार्म कमांडर विशेष सुरक्षा बल के साथ पद को सम्मिलित किया गया है। बीते 8 वर्षों में पुलिस विभाग के द्वारा अलग-अलग पदों पर 218262 कर्मियों का चयन किया गया है। जिसमें 35247 महिला पुलिसकर्मी व उपरीक्षक के 90534 पदों पर यह चयन प्रक्रिया सम्मिलित थी।
बीते दिनों की बात किया जाए तो आरक्षी के 60244 खाली पदों हेतु सबसे बड़ी चयन प्रक्रिया को संपन्न किया गया था। इसके अलावा लिपिक संवर्ग बंदी रक्षा कंप्यूटर ऑपरेटर फायरमैन आरक्षित घोषणा के पदों पर भी तैनातियां किया गया था। लेकिन फिर भी यूपी के युवाओं के लिए अब फिर से अच्छी खबर आने वाली है और दारोगा व सिपाही के नए पदों पर नोटिफिकेशन घोषित किए जाने की तैयारी बोर्ड कर रहा है।