BED Admission Good News: बीएड कोर्स में एडमिशन लेने हेतु अब एंट्रेंस एग्जाम को नहीं देना पड़ेगा। सिर्फ मेरिट के आधार पर एडमिशन मिल सकेगा। उत्तराखंड में B.Ed पाठ्यक्रम में कम आवेदन आने की वजह से राज्य के कॉलेज में अब मैरिट के आधार पर एडमिशन दिए जाने का फैसला लिया गया है। प्रवेश परीक्षा रद्द कर दिया गया है। इच्छुक छात्रों को समर्थ पोर्टल पर जाते हुए आवेदन करना पड़ेगा। इसके बाद मेरिट के अनुसार कॉलेज आमंत्रित कर दिया जाएगा और श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय जल्द ही इसके लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी किया जाने वाला है बता दें पिछले वर्ष लगभग 50% रिक्त रह गया था।
प्रवेश परीक्षा किया गया रद्द मेरिट से होगा एडमिशन
B.Ed के प्रति अभ्यर्थियों का जो आकर्षण है वह अब कम हो गया है। देहरादून में 2 वर्षीय बीएड पाठ्यक्रम हेतु बहुत कम आवेदन इस बार प्राप्त हुआ है और जिसके कारण राज्य के कई राजकीय सहायता प्राप्त अशासकीय कॉलेज तथा स्वामित्व पोषित संस्थानों मैं प्रवेश की प्रक्रिया को बदल दिया गया है। अब प्रवेश परीक्षा खत्म कर दिया गया है। अब राज्य के सभी कॉलेजों में बिना किसी प्रवेश परीक्षा के अब मैरिट के आधार पर एडमिशन मिल सकेगा प्रवेश परीक्षा पैटर्न को पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है।
बिना प्रवेश परीक्षा पोर्टल के करें इस तरह आवेदन
B.Ed प्रवेश परीक्षा पैटर्न को समाप्त करने के बाद B.Ed करने की इच्छुक अभ्यर्थियों को सरकार के समर्थ पोर्टल पर जाते हुए बीएड एडमिशन हेतु आवेदन करना पड़ेगा। इसके बाद आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट बनाया जाएगा और आवेदन करने वाले जो उम्मीदवार है उनका मेरिट लिस्ट तैयार होगा। मेरिट के आधार पर छात्र की चॉइस के अनुसार कॉलेज को आमंत्रित किया जाएगा और जल्द ही श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय नोटिफिकेशन भी जारी करने वाला है। विश्वविद्यालय है इस वर्ष सभी B.Ed कॉलेज में सीधा प्रवेश दिए जाने की तैयारी पहले से ही प्रारंभ कर दिया गया है। जबकि पिछले वर्ष भी मई के पहले सप्ताह से प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन शुरू किया गया था।
b.ed एडमिशन में कमी की वजह से लिया गया महत्वपूर्ण निर्णय
आपको बता दिया जाता है कि विश्वविद्यालय के माध्यम से B.Ed में दाखिले हेतु पहले प्रवेश प्रक्रिया आयोजित किया गया जाता है। जिसके बाद मेरिट के आधार पर उम्मीदवारों को पहले राजकीय उसके बाद सहायता प्राप्त व अंत में प्राइवेट संस्थान आवंटित कर दिया जाता है। पिछले तीन-चार वर्षो में B.Ed में प्रवेश लेने वाले छात्राओं की संख्या में लगातार कमी देखने को मिली है और कमी को देखते हुए प्रवेश परीक्षा समाप्त करते हुए केवल मेरिट के आधार पर एडमिशन दिए जाने का निर्णय लिया गया है।