UP Teacher Notification Latest News: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग से लेकर उच्च शिक्षा विभाग तक डीएलएड और b.ed सहित जितने भी उम्मीदवार हैं और लंबे समय से शिक्षक बनने का इंतजार कर रहे हैं और वह नोटिफिकेशन जारी होने का इंतजार कर रहे है। शिक्षकों के विज्ञापन हेतु सभी महत्वपूर्ण कार्यों की जो जिम्मेदारी है वह शिक्षा सेवा चयन आयोग के पास है जिसको लेकर आयोग अपने कार्य में लगा हुआ है। अब तक अधियाचन का प्रारूप तैयार न होने की वजह से बेसिक शिक्षा विभाग से लेकर उच्चतर शिक्षा विभाग तक अधिक पदों का जो विवरण है वह नहीं भेजा गया था। अब उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के द्वारा शिक्षक विज्ञापन जारी किए जाने हेतु अधियाचन तैयार किया गया है।
शिक्षक विज्ञापन हेतु अधियाचन का प्रारूप किया गया तैयार
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग से लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग व उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों के विज्ञापन जारी किए जाने से पहले रिक्त पदों का अधियाचन भेजे जाने हेतु अधियाचन प्रारूप तैयार कर लिया गया है। इससे संबंधित फाइल प्रदेश के कार्मिक विभाग को भेज दिया गया है। जल्द ही कार्मिक विभाग व आयोग के प्रतिनिधियों के बीच बैठक करते हुए इस पर अंतिम मुहर लगाया जाएगा। साथ ही शिक्षक विज्ञापन जारी किए जाने का रास्ता साफ होने वाला है।
बेसिक माध्यमिक और उच्च शिक्षा हेतु अलग-अलग प्रारूप किया गया तैयार
तमाम सूत्रों के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग में शिक्षकों के चयन हेतु अलग-अलग नियम बना दिए गए हैं। ऐसे में विभागों को रिक्त पदों का विवरण प्राप्त किए जाने हेतु अलग-अलग प्रारूप की आवश्यकता पड़ने वाली है। इसलिए आयोग के माध्यम से अलग-अलग प्रभाव बनाया गया है प्राप्त प्रारूप फाइनल कर दिया गया है।लेकिन इस पर अंतिम मुहर अभी नहीं लगाया गया है। जल्द ही कार्मिक विभाग में बैठक आयोजित किया जाने वाला है। अगर कोई भी परिस्थिति सामने नहीं आता है तो उन परिस्थितियों को दूर करके फाइल पर मुहर लग जाएगा और कार्मिक विभाग के माध्यम से अधियाचन के प्रारूप को अंतिम मंजूरी मिलने के बाद इसे एलआईसी को भेजा जाएगा और इसके बाद रिक्त पदों का अधियाचन मांगने हेतु पोर्टल तैयार किया जा रहा है और इस प्रक्रिया को पूरा होने में अभी एक महीने का वक्त लगने वाला है।
कब तक जारी किया जाएगा शिक्षकों का विज्ञापन
आपको बता दिया जाता है उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग के साथ ही माध्यमिक शिक्षा विभाग व उच्च शिक्षा विभाग में प्रारूप जारी न होने की वजह से विज्ञापन जारी नहीं हो सका था। अब प्रारूप तैयार कर लिया गया है और अंतिम मुहर लगने वाली है। ऐसे में प्रारूप फाइनल होने के बाद तीनों विभागों से रिक्त पदों का जानकारी प्राप्त किया जाएगा। रिक्त अध्यापकों की जानकारी मिलने के बाद आयोग के माध्यम से विज्ञापन घोषित किया जाएगा तमाम मिली जानकारी के अनुसार इसमें एक महीने का वक्त लग सकता है जिसके लिए पोर्टल तैयार कर लिया गया है और बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के कुल 27000 और माध्यमिक के विभाग में टीजीटी पीजीटी के 24000 रिक्त पदों का विज्ञापन जारी किया जाना है और उच्चतर शिक्षा विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त पदों पर विज्ञापन जारी किए जाने का इंतजार उम्मीदवारों को बेसब्री से बना हुआ है।