Student Instant Education Loan: होनहार छात्र जो की आर्थिक रूप से कमजोर है वह अपने सपने को पूरा कर पाएंगे और उनके लिए एक आसान जरिया हो चुका है और फाइनेंस मिनिस्ट्री के माध्यम से सभी पीएसयू बैंकों को शिक्षा लोन दिए जाने के लिए प्रक्रिया तेज किए जाने का आदेश दे दिया गया है। लोन की वितरण में जो देरी हो रही है। सरकार ने इस सम्बन्ध में पहले चिंता जताया हैं आप सभी पीएसयू बैंक विद्यालक्ष्मी पोर्टल के माध्यम से जुड़े रहे हैं।
जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के होनहार छात्र उनके लिए वित्त मंत्रालय के माध्यम से काफी बड़ी खबर आ गई है। फाइनेंस मिनिस्ट्री के माध्यम से पब्लिक सेंटर के अंतर्गत बैंक को शिक्षा ऋण दिए जाने तेजी लाने का निर्देश दे दिया गया है। मंत्रालय के माध्यम से बैंकों को सेंट्रलाइज्ड क्रेडिट प्रोसेसिंग सिस्टम बनाने हेतु कह दिया गया है। इससे पहले सरकार लोन वितरण में देरी के मुद्दे पर चिंता जाते हैं सरकार के निर्देश के बाद बैंक विद्यालक्ष्मी पोर्टल से काफी तेजी से जुड़ रहे हैं।
स्टूडेंट लोन सिर्फ 15 दिन में मिलेगा
वित्त मंत्रालय के निर्देश के बाद आप बैंक एजुकेशन लोन की प्रक्रिया में काफी तेजी आ रही है और सरकार ने पीएसबी को 15 दिन में शिक्षा ऋण की प्रक्रिया पूरा किए जाने का निर्देश दे दिया है। जिसके लिए अभी छात्रों को एक महीने का इंतजार और करना पड़ेगा। मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक किसी कारणवश लोन रिजेक्ट या फिर वापस होता है तो इसे सीनियर ऑफिसर अब अप्रूव कर पाएंगे।
लोन दिए जाने में आई गिरावट
बीते दो वित्त वर्षों की बात किया जाए तो एजुकेशन लोन के आवेदन में 14.5% का गिरावट देखने को मिला है। जबकि लोन के तौर पर आवंटन तक में 13% का कमी आया है। वित्त वर्ष 2022-23 में 736580 छात्रों के द्वारा शिक्षा लोन हेतु आवेदन किया गया था और 28699 करोड रुपए लोन के रूप में बांट दिया गया था। वहीं वित्त वर्ष 2023-24 यह घटकर 629594 हो गया है। इस वर्ष 24997 करोड रुपए एजुकेशन लोन के अंतर्गत दे दिया गया है।
शिक्षा के लोन पर इतना प्रतिशत है ब्याज दर
देश भर में प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक 716% तक का शिक्षण देते हैं। जबकि ग्रामीण बैंकों में है 8.50 से लेकर 13.7% तक है अपने देश में पढ़ाई करने पर जहां 50 लख रुपए तक का शिक्षा लोन मिलता है तो वहीं विदेशों में कोर्स करने पर यह एक करोड रुपए तक का राशि दिया जाता है यह लोन प्रोफेशनल डिप्लोमा व इसके आधारित कोर्स हेतु दिया जाता है जिसे 15 साल की आवाज में आप चुका भी सकते हैं इसके ब्याज पर इनकम टैक्स की धारा 80 के तहत 8 साल तक का छोड़ दिया जाता है इसके अलावा बड़ी राशि के लोन के लिए कॉलेटरल सिक्योरिटी जरूरी रहता है और एजुकेशन लोन की जो मेमोटोरियम अवधि है वह कोर्स पूरा किए जाने के बाद 6 महीने से 1 साल तक रहता है।
विद्या लक्ष्मी पोर्टल द्वारा आसान हुआ प्रक्रिया
सरकार के माध्यम से विद्यालक्ष्मी पोर्टल सिंगल विंडो पोर्टल है जो कि एजुकेशन लोन का प्रक्रिया को काफी आसान और पारदर्शी बनाया रहा है और इस पर छात्र कई बैंकों के एजुकेशन लोन के बारे में एक ही जगह जान पाएंगे और उसकी तुलना कर पाएंगे और अप्लाई कर पाएंगे। डिपार्मेंट आफ फाइनेंशियल सर्विसेज व डिपार्मेंट आफ फायर एजुकेशन आवर इंडियन बैंक ने इस संबंध में तैयार कर लिया है और एनएसडीएल गांव इसे ऑपरेट करता रहता है।