NEET UG Merit Rank List Out: नीट यूजी एडमिशन हेतु नीट यूजी रैंक लिस्ट जारी कर दिया गया है और नीट यूजी की रैंक लिस्ट घोषित की गई है डॉक्टर वाईएसआर यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज वाईएसआर यूएचएस के माध्यम से मिले डाटा के आधार पर आंध्र प्रदेश न्यूड काउंसलिंग 2025 की रैंक लिस्ट में कुल 36767 उम्मीदवार आगे की नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया हेतु योग्य मिले हैं।
कर्नाटक व असम के बाद एमबीबीएस दाखिले हेतु आंध्र प्रदेश में नीट यूजी स्टेट काउंसलिंग का प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। आंध्र प्रदेश के डायरेक्टरेट जनरल आफ हेल्थ साइंसेज के माध्यम से राज्य के कुल 36776 नीट यूजी क्वालिफाइड अभ्यर्थियों का रैंक वाइज मेरीट लिस्ट को जारी कर दिया है। एमबीबीएस बीडीएस में दाखिले हेतु स्टेट कोटा रिजर्व उस मेडिकल और डेंटल सीटों पर दाखिले हेतु आवेदन करने वाले जो उम्मीदवार है वह आधिकारिक वेबसाइट drntr.uhsap.in से अप नीत मेरीट लिस्ट को चेक कर पाएंगे।
36776 उम्मीदवार नीत यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए योग्य मिले
डॉक्टर वाईएसआर यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज के ओर से जो डाटा मिला है। उसके आधार पर नीट काउंसलिंग 2025 की रैंक लिस्ट में कुल 36776 उम्मीदवार आगे की नीट यूजी काउंसलिंग प्रक्रिया हेतु योग्य पाया गया है। आंध्र प्रदेश नीट यूजी रैंक लिस्ट 2025 में सम्मिलित उम्मीदवार आंध्र प्रदेश राज्य में अपना पसंदीदा मेडिकल डेंटल कॉलेज में दाखिला पाने हेतु काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर पाएंगे। छात्रों को यह भी ध्यान रखना है कि फाइनल मेरिट लिस्ट आंध्र प्रदेश नीट काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन के बाद उपलब्ध कराया जाएगा।
मेरिट लिस्ट में कौन टॉपर है जानिये
मेरिट लिस्ट की बात किया जाए तो नीट यूजी में ऑल इंडिया रैंक 19 लाने वाले कार्तिक राम कीर्ति यहां पर टॉप है और उनका परसेंटाइल 99.99 वर्तमान में है। जो कि 669 मार्क्स के साथ हैं। आंध्र प्रदेश के पौढ़ावती मोहित श्री राम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर जगह बनाए हुए हैं। पौढ़ावती मोहित श्री राम नीट में ऑल इंडिया रैंक की बात किया जाए तो 56वी उनकी रैंक है जो की 655 मार्क्स के साथ और 99.99 परसेंटाइल उन्होंने हासिल किया है। राज्य की बात कर लिया जाए देसीना सूर्या चरण इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है और विशाखापट्टनम के देसीना सूर्य 654 मार्क्स के साथ ऑल इंडिया 58 सी रैंक को हासिल किया था।
आंध्र प्रदेश के लिए नीट यूजी 2025 का कैटिगरी वाइज कट ऑफ
कटेगरी क्वालिंग फाइंग क्राइटेरिया मार्क्स का रेंज की बात किया जाए तो ईडब्ल्यूएस या यूआर के लिए 50वा परसेंटाइल और 686 से 144 कट ऑफ गया है।
ओबीसी के लिए 40वां परसेंटाइल और 143 से 113 कट ऑफ
एससी के लिए 40वां परसेंटाइल और 143 से 113 कट ऑफ गया है।
एसटी के लिए 40वां परसेंटाइल और 143 से 113 कट ऑफ गया है।
यू आर / दिव्यांग के लिए 45वा परसेंटाइल और कट ऑफ 143 से 127
ओबीसी व दिव्यांग के लिए 40वां परसेंटाइल और 126 से 113 कट ऑफ
एससी और दिव्यांग के लिए 40वां परसेंटाइल और 126 से 113 कट ऑफ
एसटी और दिव्यांग के लिए 40वां परसेंटाइल और 126 से 113 कट ऑफ
एमसीसी काउंसलिंग इन सीटों के लिए होता है आयोजित
15% ऑल इंडिया कोटा सिटी राज्य की एमबीबीएस या फिर बीडीएस सीट इसके अलावा बीएएमएस एमबीबीएस सीट पूरे भारत में एम्स की 100% एमबीबीएस की सीट हैं और 100% जिम्पर सीट है जो कि पुडुचेरी और कराईकल हेतु काउंसलिंग आयोजित होगी और 100% एएमयू की सीट के लिए काउंसलिंग आयोजित होगी। केंद्रीय विश्वविद्यालय और राज्य विश्वविद्यालय कि राज्य कोटा सीटों का 85% रहेगा। डेंटल संकाय का 100% व जामिया के छात्रों का 5 प्रतिशत आंतरिक कोटा यहां पर रहेगा। ईएसआईसी के लिए 15% आईपी कोटा सीट निश्चित है और आदि के लिए एनसीसी काउंसलिंग हेतु सीटों को आवंटित किया जाएगा।