आज से लगातार 3 दिन तक बैंक रहेंगे बंद, जानिए कहां-कहां है छुट्टी Bank Holidays News

By: Ashu Singh

On: Saturday, July 12, 2025 12:59 PM

Google News
Follow Us

Bank Holidays News: 12 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक तीन दिनों तक बैंक में छुट्टियां रहने वाली है। इस दौरान सरकारी व प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में छुट्टियां घोषित रहेगी।

जैसे कि जुलाई का महीना आधा बीत गया है और आधा बीतने वाला है महीने में बैंकों में छुट्टियां हुई हैं आपके बैंक से संबंधित अगर कोई काम बचा हुआ है तो यह खबर आपके लिए काफी कम का साबित होने वाला है। जैसे कि 12 जुलाई शनिवार से लेकर 14 जुलाई सोमवार तक तीन दिन तक बैंक बंद रहने वाले हैं। इस दौरान यदि आपको कोई बैंक से संबंधित काम है तो आपको परेशानी देखने को मिल सकती है और समय रहते अपने जरूरी काम को जरूर कर लेना है वरना आपको समस्या देखने को मिल सकती है।

सरकारी और प्राइवेट सेक्टर के बैंकों में छुट्टियां

भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से हर महीने बैंकों हेतु छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया जाता है। आरबीआई के मुताबिक 12 जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक लगातार 3 दिनों तक बैंक में छुट्टियां रहने वाली है। सरकारी व प्राइवेट सेक्टर के बैंक बंद रहने वाले हैं हालांकि यह छुट्टियां सभी राज्यों में एक समान नहीं रहता है।

जानिए कहां बैंक रहेंगे बंद

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के आधार पर 12 जुलाई को दोष शनिवार पड़ रहा है और देश भर में बैंक इस दिन बंद रहेंगे। अगले दिन 13 जुलाई को रविवार पड़ रहा है और देश भर में अवकाश घोषित रहेगा। 14 जुलाई सोमवार को बेह देइनख्लाम की वजह से शिलांग में छुट्टी रहेगी और इस दौरान बैंकों में कामकाज नहीं आयोजित होगा।

ऑनलाइन बैंकिंग की सुविधा रहेगी चालू

बैंकों की छुट्टियों के दौरान बात किया जाए तो फिजिकल ब्रांच में काम नहीं किया जाता। लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग चालू रहता है एसएमएस छुट्टी के दिन आप यूपीआई नेट बैंकिंग या फिर मोबाइल बैंकिंग या फिर आईएमपीएस या फिर आरटीजीएस जैसी डिजिटल सेवाओं हेतु आप पैसों का लेनदेन कर पाएंगा।

जुलाई 2025 अवकाश सूची

  1. 12 जुलाई 2025: दूसरा शनिवार (सभी स्थान)
  2. 13 जुलाई 2025: साप्ताहिक रविवार (सभी स्थान)
  3. 14 जुलाई 2025: बेहदीनखलम त्योहार (शिलांग जोन)
  4. 16 जुलाई 2025: हरेला त्योहार (देहरादून जोन)
  5. 17 जुलाई 2025: यू तिरोत सिंह पुण्यतिथि (शिलांग)
  6. 19 जुलाई 2025: केर पूजा (अगरतला जोन)
  7. 20 जुलाई 2025: साप्ताहिक रविवार (सभी स्थान)
  8. 26 जुलाई 2025: चौथा शनिवार (सभी स्थान)
  9. 27 जुलाई 2025: साप्ताहिक रविवार (सभी स्थान)
  10. 28 जुलाई 2025: द्रुकपा त्शे-झी (गंगटोक जोन)

यह सूची जुलाई 2025 में विभिन्न स्थानों पर मनाए जाने वाले अवकाश और त्योहारों की जानकारी को प्रदान करती है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

Skip Ad