UPPSC RO ARO Admit Card 2025: 27 जुलाई को राज्य के 75 जिलों में 2382 केन्द्रों पर होने वाली परीक्षा की तैयारी काफी जोरों सोरो पर है और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से मंगलवार को हर जिले के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें परीक्षा संबंधी दिशा निर्देशों की जानकारी दिया गया है।
पेपर लीक विवादों से उबरने हेतु उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 के सुचारू और पारदर्शी संचालक को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। 2024 में पेपर लीक और उसके बाद परीक्षा रद्द होने से भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार को झटका मिला था। जिससे लोकसभा चुनाव में राज्य में सीटों की संख्या में काफी गिरावट देखने को मिली है।
UPPSC RO ARO परीक्षा 27 जुलाई को
परीक्षा की तैयारियां जोरों शोरों पर है और यह परीक्षा 27 जुलाई को राज्य के 75 जिलों में लगभग 2382 केंद्र पर आयोजित किया जाएगा। आयोग ने मंगलवार को प्रत्येक जिले के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए उन्हें परीक्षा संबंधी दिशा निर्देशों की जानकारी दिया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव अशोक कुमार के माध्यम से कहा गया है कि हालांकि केन्द्रों की संख्या जिलाधिकारी और पुलिस का खुफिया सूचनाओं के साथ-साथ मौसम संबंधी बाधाओं आदि से मिलने वाली प्रतिक्रिया के आधार पर भिन्न हो सकता है। 411 पदों हेतु आवेदन करने वाले 1076004 उम्मीदवार परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सचिव ने बताया है कि परीक्षा से 8 से 10 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा।
UPPSC RO ARO एग्जाम कड़ी सुरक्षा व कई निगरानी में
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा संचालन को सुनिश्चित करने हेतु इस बार कई आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि सभी उम्मीदवारों की पहचान की पोस्ट हेतु बायोमेट्रिक सत्यापन व आंखो की पुतलियां के स्कैनिंग अनिवार्य कर दिया गया है। हालांकि उन्होंने अपनी रणनीति के बारे में ज्यादा कुछ बताया नहीं है।
हाल ही में बैठक में नोडल अधिकारियों को यह बताया गया कि परीक्षार्थियों को सुविधा और प्रदर्शित को ध्यान में रखते हुए निगरानी व्यवस्था को पिछले वर्षों की तुलना में काफी मजबूत कर दिया गया है। अधिकारियों ने यह बताया है कि किसी भी परीक्षा केंद्र किसी भी तकनीकी गड़बड़ी या उल्लंघन की स्थिति में जिम्मेदार निगरानी एजेंसी को दंडित कर दिया जाएगा। परीक्षा की सुचिता बनाए रखने हेतु प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट को तैनात कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त सीसीटीवी निगरानी व ऑनलाइन निगरानी प्रकोष्ठ को तैनात किया जाएगा।
यूपीपीएससी आरओ एआरओ एग्जाम हेतु अधिक जिले व कम केंद्र
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 पहले 11 फरवरी को राजकीय कुल 58 जिलों के 2387 केन्द्रों पर आयोजित हुआ था और हालांकि पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द कर दिया गया था। डेढ़ वर्ष की देरी के बाद अब यह परीक्षा दोबारा आयोजित किया जा रहा है। इस बार यह परीक्षा 75 जिलों में 2382 परीक्षा केंद्र पर आयोजित होगा और 17 जिले इस बार ज्यादा है लेकिन पांच केंद्र कम है।
11 फरवरी को पहले समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा का आयोजन हुआ था। लेकिन पेपर लीक होने की वजह से इसे रद्द किया गया था। जिसके बाद यह परीक्षा दिसंबर 2024 में प्रस्तावित था। लेकिन अभ्यर्थियों ने दो दिनों में तीन पालियां में परीक्षा आयोजित किए जाने के निर्णय का विरोध किया गया था। नवंबर 2024 में अभ्यर्थियों ने आयोग के खिलाफ आंदोलन किया और मांग किया कि परीक्षा पहले की तरह एक ही दिन में पूरा कर लिया जाए अब यह परीक्षा पूरे राज्य में 9:30 बजे से लेकर 12:30 बजे तक आयोजित होगा।