MP Primary Teacher Notification Out: मध्य प्रदेश के रहने वाले ऐसे सभी युवा जो की प्राइमरी स्कूल टीचर नोटिफिकेशन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सभी के लिए काफी अच्छी खबर आ गई है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से प्राइमरी स्कूल टीचर चयन परीक्षा 2025 के नोटिफिकेशन को घोषित कर दिया गया है। काफी लंबे समय से युवा इस नोटिफिकेशन के जारी होने का इंतजार कर रहे थे। स्कूली शिक्षा विभाग के माध्यम से जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर 13089 शिक्षकों के चयन हेतु नोटिफिकेशन घोषित कर दिया गया है।
एमपी प्राइमरी टीचर नोटिफिकेशन हुआ आउट
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड के माध्यम से जारी हुए नोटिफिकेशन के आधार पर ऐसे युवा जो कि इस परीक्षा में सम्मिलित होना चाह रहे हैं जो कि 18 जुलाई से 1 अगस्त 2025 तक वह सम्मिलित हो पाएंगे। बता दें इस परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होना जरूरी है और अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश की ऑनलाइन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर देना होगा। बता दे जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर मध्य प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 31 अगस्त 2025 से अलग-अलग तिथियां में कराया जाएगा।

कौन-कौन से अभ्यर्थी हो सकते हैं सम्मिलित
शिक्षक बनने हेतु जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर ऐसे सभी युवा जिनकी उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच है और 50% अंकों के साथ 12वी पास है डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन तथा मध्य प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट वह पास है तो इस परीक्षा हेतु वह सम्मिलित हो सकते हैं।
उम्मीदवारों को देना पड़ेगा यह आवेदन शुल्क
जारी किए गए नोटिफिकेशन के आधार पर ऐसे युवा जो इस शिक्षक परीक्षा में सम्मिलित होना चाह रहे हैं उन्हें श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क देना पड़ेगा। जनरल उम्मीदवारों को ₹5000 जबकि अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों को 250 रुपए का आवेदन शुल्क देना पड़ेगा। अभ्यर्थियों को ऑनलाइन माध्यम से यह शुल्क लगेगा। अभ्यर्थी अधिक जानकारी हेतु ऑफिशियल वेबसाइट esb.mponline.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी को प्राप्त कर पाएंगे।