NEET UG Counselling Date Out: एमबीबीएस और बीडीएस दाखिले हेतु एमसीसी यानी कि मेडिकल काउंसिल कमेटी के द्वारा नीट यूजी 2025 हेतु काउंसलिंग के शेड्यूल को घोषित कर दिया गया है। मेडिकल और डेंटल कॉलेज में दाखिले हेतु होने वाली काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन 21 जुलाई से शुरू होने जा रहे है। एमसीसी काउंसलिंग 2025 विभिन्न प्रकार के राज्यों में 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा हेतु सीट और AMU, BHU, JMI, ESIC हेतु आयोजित किया जाता है नीट क्वालिफाइड अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
नीट यूजी काउंसलिंग हेतु राउंड 1 की यह है डेट्स
नीट यूजी काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन डेट और फीस भुगतान 21 से 28 जुलाई 2025 के भी शुरू होगा और नीट चॉइस फिलिंग 22 जुलाई से 28 जुलाई के बीच होगा और सीट आवंटन की प्रक्रिया 29 जुलाई से 30 जुलाई के बीच रहेगा और पहले राउंड का प्रोवजनल रिजल्ट 31 जुलाई 2025 को आएगा अरे राउंड का फाइनल रिजल्ट 1 अगस्त से लेकर 6 अगस्त के बीच में आएगा।
नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 2 की महत्वपूर्ण डेट्स
नीट काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन डेट और फीस भुगतान 12 अगस्त से 18 अगस्त के बीच चलेगा और नीट चॉइस फिलिंग लॉकिंग 13 अगस्त से लेकर 18 अगस्त के बीच कर सकेंगे। सीट अलॉटमेंट 19 से 20 अगस्त के बीच कर पाएंगे और दूसरे राउंड का प्रोविजनल रिजल्ट 21 अगस्त को जारी होगा। दूसरे राउंड का फाइनल रिजल्ट 22 अगस्त से लेकर 29 अगस्त के बीच जारी होगा।
नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 की महत्वपूर्ण डेट्स
नीट यूजी काउंसलिंग 2025 रजिस्ट्रेशन डेट फीस भुगतान जो कि 3 सितंबर से 8 सितंबर तक चलेगा और नीट चॉइस फिलिंग लॉकिंग 3 सितंबर से 8 सितंबर तक चलेगा। सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 9 अगस्त से 10 सितंबर तक चलेगा और तीसरे राउंड का रिजल्ट 11 सितंबर तक चलेगा। रिपोर्टिंग जॉइनिंग की बात किया जाए तो 12 सितंबर से 18 सितंबर के बीच रहेगा।
स्ट्रे वैकेंसी राउंड की बात किया जाए तो रजिस्ट्रेशन 22 सितंबर से 24 सितंबर तक चलेगा। चॉइस फिलिंग 22 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा। सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया 25 सितंबर से 26 सितंबर तक रहेगा। ईस्ट राउंड रिजल्ट 27 सितंबर तक और रिपोर्टिंग और जोइनिंग 3 सितंबर से 3 अक्टूबर तक रहेगा।
नीट यूजी 2025 में बैठने वाले 22 लाख छात्रों में से 12 लाख 36000 में परीक्षा को पास कर लिया है लेकिन एमसीसी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के कुल 780 मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 118190 सीट वर्तमान में है नीट के माध्यम से ही देश भर के मेडिकल और डेंटल कॉलेज में संचालित एमबीबीएस बीडीएस कोर्सेज में दाखिला मिलता है इसके अलावा बीएएमएस और बीएचएमएस और बीवीएससी और बीएससी नर्सिंग जैसे कोर्सेज में दाखिला दिया जाता है।
नीट यूजी काउंसलिंग को दो प्रकार से कटऑफ यहां पर जा सकता है 15% ऑल इंडिया कोटा सीट रहती है और 25% राज्य कोटा सीट रहती है एमसीसी ऑल इंडिया कोटा सीटों हेतु काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित रहता है वहीं राज्य काउंसलिंग अथॉरिटी नीट स्टेट कोटा काउंसलिंग प्रक्रिया यहां पर करता है।
नीट यूजी काउंसलिंग व एडमिशन के समय लगने वाले डाक्यूमेंट्स
- नीट यूजी का एडमिट कार्ड और रिजल्ट स्कोरकार्ड
- कक्षा 10वीं में 12वीं का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- कटेगरी प्रमाण पत्र अगर लागू हुआ तो
- जन्म और निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड व अन्य पहचान पत्र
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट अगर लागू हुआ तो
देश में कुल कितना मेडिकल सीटें हैं जानिए
हमारे देश में कुल 780 मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की कुल 118190 को सीट हैं देश में मेडिकल एजुकेशन मेडिकल प्रोफेशनल संस्थान व रिसर्च की निगरानी करने वाली संस्थान एमसीसी के मुताबिक देश में कुल सर्वाधिक 12545 एमबीबीएस की सीट कर्नाटक में है जिसके बाद 12475 सीट उत्तर प्रदेश में है तमिलनाडु में 12050 सीट हैं महाराष्ट्र में 11846 सीट एमबीबीएस की है इसके बाद तेलंगाना में 9040 एमबीबीएस की सीट हैं गुजरात में 7250 एमबीबीएस की सीट हैं इस तरह देश में कुल 118190 एमबीबीएस की सीट हैं।