DA Hike Good News: छठा वेतन आयोग का लाभ प्राप्त कर रहे सरकारी कर्मचारी हेतु महंगाई भत्ता जो दिया जा रहा है वह 6% की वृद्धि की मंजूरी प्रदान कर दिया गया है। जिसके बाद महंगाई भत्ता बढ़ाते हुए 246 फीसदी से सीधा 252 फीसदी तक पहुंच चुका है।
झारखंड के सभी सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों के साथ-साथ पेंशनर्स के लिए काफी बड़ी खुशखबरी आ चुकी है। राज्य सरकार ने सातवें वेतन आयोग के बाद छठा वेतन आयोग के तहत आने वाले सभी कर्मचारी पेंशनर्स को सावन का काफी बड़ा तोहफा दे दिया है। सरकार ने राज्य कर्मचारी और पेंशनर्स का महंगाई भत्ता बढ़ा दिया बढ़ा दिया है और नई दरे जनवरी 2025 से लागू होना माना जाएगा।
सरकारी कर्मचारियों के लिए 6% महंगाई भत्ता बढ़ा
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक आयोजित किया गया जिसमें कुल 27 प्रस्ताव पर मुहर लगा है। जिसमें सबसे अहम छठे वेतन आयोग का लाभ प्राप्त कर रहे सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाला महंगाई भत्ता में 6 फीसदी के वृद्धि को मंजूरी दे दिया गया है। अब इन कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 246 फीसदी से बढ़ते हुए सीधा 252 फीसदी हो चुका है। इसके साथ-साथ पेंशन धारकों पारिवारिक पेंशन भोगियों को छठे वेतन आयोग व राज्य सरकार के कर्मियों हेतु पुनरीक्षित वेतनमान में वृद्धि कर दिया गया है।
कर्मचारियों को एरियर का किया जाएगा भुगतान
महंगाई भत्ते की बड़ी हुई तरह जनवरी 2025 से लागू हो जाएगा। ऐसे में जनवरी से लेकर जून 2025 तक के एरियर भी कर्मचारियों को दे दिया जाएगा। कैबिनेट बैठक के फैसले के बाद वित्त विभाग के आदर्श भी जारी कर दिया गया है। यह महंगाई भत्ता जुलाई में मिलने वाली सैलरी में बढ़े हुए महंगाई भत्ता हुआ एरियर के भुगतान के रूप में किया जाएगा जो कि अगस्त में यह किया जाएगा।
वेतन आयोग का भत्ता मई में बढ़ाया गया था

इससे पहले पिछले महीने ही सरकार के द्वारा कैबिनेट में सातवें वेतन आयोग के तहत आने वाले सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता पेंशनर्स की महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत का बढोत्तरी कर दिया गया था। इसके बाद महंगाई भत्ता 53 फीसदी से बढ़कर 55 फ़ीसदी पहुंचा था और नई दरे जनवरी 2025 से लागू किया गया है। महंगाई भत्ते में इस वृद्धि के बाद राज्य के लगभग तीन लाख से अधिक कर्मचारियों को पेंशन भोगियों को लाभ मिल चुका है।