UPPSC RO ARO News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में सम्मिलित होने जा रहे उम्मीदवार 19 से 20 जुलाई तक एडमिट कार्ड जारी किए जाने का इंतजार कर रहे हैं और यह परीक्षा 27 जुलाई को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के केंद्र पर होने जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से रिव्यू ऑफीसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफीसर पदों हेतु आयोजित की जा रही भर्ती परीक्षा 27 जुलाई को पूरे राज्य के विभिन्न प्रकार के परीक्षा केंद्र पर आयोजित किया जाएगा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड uppsc.up.nic.in से डाउनलोड कर पाएंगे और जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर यह एडमिट कार्ड घोषित किए जाएंगे।
411 पदों हेतु आरओ एआरओ की आयोजित होनी है परीक्षा
समीक्षा अधिकारी सहायक समीक्षा अधिकारी के 411 पदों को परीक्षा के माध्यम से भरा जाना है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए और अधिकतम आम 40 वर्ष होना चाहिए और उम्र सीमा गणना 1 जुलाई 2023 की गणना के आधार पर होगी। वहीं दिव्यांग अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में छूट प्रदान किया जाएगा। उनके लिए अधिकतम उम्र सीमा 55 वर्ष निर्धारित किया गया है। शैक्षणिक योग्यता के तौर पर अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक का डिग्री होना जरूरी है।
UPPSC RO ARO एडमिट कार्ड इस तरह करें डाउनलोड
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने हेतु उम्मीदवारों को आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट डाउनलोड एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक कर देना है। जिसके बाद उन्हें पंजीकरण नंबर और जन्मतिथि और वेरिफिकेशन कोड को दर्ज करना है और सफल लॉगिन के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर शो होने लगेगा जिसे डाउनलोड करते हुए उसका प्रिंट आउट निकलवा लेना है।
एग्जाम के दौरान इन बातों का रखे ध्यान
परीक्षा केंद्र प्रवेश केवल एडमिट कार्ड वास सरकारी फोटो पहचान पत्र के साथ मिलेगा। उम्मीदवारों को यह सलाह दिया जाता है कि वह समय रहते वेबसाइट को जरुर चेक करते रहें और परीक्षा से जुड़ी जरूरी दिशा निर्देशों को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ ले।