UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के ज्यादा इलाकों में फिर से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है और मौसम विभाग ने अचानक करवट बदल लिया है। तराई पूर्वी यूपी और अवध के जो क्षेत्र हैं यहां पर भारी बारिश और ओले का अलर्ट घोषित किया गया है। यानी कुल उत्तर प्रदेश के 420 सहित उत्तर प्रदेश के तराई पूर्वी इलाकों में यह अलर्ट घोषित किया गया है। बृहस्पतिवार को जैसे कि सुबह की राजधानी लखनऊ के कई समेत कई इलाकों में घना कोहरा था और जिसकी दृश्यता 100 मीटर से भी नीचे तक सिमट गया था। अभी इन्ही इलाकों में दोपहर बाद काफी धूप भी खिली और उसमें धूप में काफी गर्माहट कम थी। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को देर रात नोएडा और गाजियाबाद में बूंदाबारी भी देखने को मिली।
मौसम विभाग के आधार पर घने कोहरे की वजह से हल्की धूप की वजह से यूपी के जो अधिकतर इलाके यहां पर 48 घंटे में तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट देखने को मिलने वाली है। वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिले बृहस्पतिवार को भी हल्की बूँदाबारी हुई लेकिन अब फिर से मौसम विभाग के माध्यम से यह अलर्ट घोषित किया गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के जो वैज्ञानिक हैं इनके माध्यम से कहना है कि प्रदेश के तराई में पहले से ही घना कोहरा हो रहा है और शुक्रवार को भी उत्तर प्रदेश का अधिकार जिलों में घना कोहरा तापमान में गिरावट देखने को मिलने वाला है इसके अलावा शनिवार को भी और रविवार को भी घना कोहरा के साथ हल्की बूंदाबारी देखने को मिल सकती है।
यूपी के इन जिलों में घना कोहरे की संभावना
उत्तर प्रदेश कि यह ऐसे जिले हैं जहां पर अगले 48 घंटे में भारी बूंदाबारी और घने कोहरे व ठंड की चेतावनी जारी की गई है। प्रयागराज, सोनभद्र, प्रतापगढ़, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गोरखपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, सीतापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, शामली, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, बरेली और संभल ,शाहजहांपुर और बदायूं आसपास के जो इलाके यहां पर भी कोहरा व बूँदाबारी का अलर्ट जारी किया गया है। वह बूँदाबारी देखने को मिलने वाली है।