Weather Alert: फिर से एक बार मजबूत पश्चिमी विच्छोभ आगे बढ़ चुका है और पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड में मौसम भी सुहाना लगातार बना हुआ है। हालांकि कल सुबह से ही राज्य के जो पार्वती जिले हैं यहां पर हल्के बादल भी छाने लगे हैं इसकी वजह से ठंड का एहसास भी होने लगा है। आज सुबह भी आसमान में हल्के बादल छाए हुए थे और आज से उत्तराखंड में पश्चिमी विच्छोभ सक्रिय होने के पूरे आसार हैं और आईएमडी के अनुसार आज और कल उत्तरकाशी चमोली पिथौरागढ़ 12 मार्च को उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग चमोली पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में बारिश की पूरी संभावनाएं जताई गई है।
13 मार्च से 15 मार्च तक होगी इन जिलों में बारिश
मौसम विभाग के आधार पर 13 मार्च से लेकर 15 मार्च तक राज्य के सभी जिलों में बारिश होगी। उसके बाद 16 मार्च को हरिद्वार और उस नगर जिले में को छोड़कर पूरे राज्यों में बारिश होने की पूरी संभावना है। 13 मार्च से लेकर 15 मार्च तक राज्य के पांच प्रवृत्ति जिलों में भी अधिकांश स्थानों पर बारिश होने की संभावना है जो कि 75 से 100% किया बारिश होने का अनुमान जताया गया है। कुछ स्थानों पर बारिश के आसार जताए गए हैं।
11 जिलों में वज्रपात और ओले गिरने का अलर्ट जारी
उत्तराखंड में इस सप्ताह बारिश के साथ बर्फ़बारी की भी पूरी संभावनाएं दिख रही है। आईएमडी के अनुसार आज से 13 मार्च तक राज्य में 3500 मीटर ऊंचाई वाली स्थान पर बारिश की संभावनाएं दिख रही है। वहीं 13 मार्च से लेकर 16 मार्च तक के राज्य में 3200 मीटर ऊंचाई वाले जो स्थान पर बर्फ़बारी का भी असर जताया गया है। आईएमडी के अनुसार 13 और 14 मार्च को हरिद्वार और उसनगर छोड़ राज्य के शेष जो 11 जिले यहां पर कहीं-कहीं आकाशी बिजली कड़कने का अलर्ट भी घोषित किया गया है। लोगों से एहतियात बरतने की भी मौसम विभाग ने अपील किया है।