DA Hike Good News: केंद्र सरकार के जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं और पेंशनर्स है इनके महंगाई भत्ता और महंगाई राहत में भर्ती किए जाने की तैयारी चल रही हैं और दो प्रतिशत की बढोत्तरी हो सकती है। लेकिन अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सरकार अगर महंगाई भत्ता बढ़ाती है तो यह जनवरी 2025 से लागू होगा। यानी केंद्रीय कर्मचारियों को मार्च के सैलरी में बढ़ी हुई रकम के साथ 2 महीने के एरियर का भुगतान भी कर्मचारियों को दिया जाएगा। लेकिन महंगाई भत्ते भारती को लेकर कर्मचारी बेसब्री इंतजार कर रहे हैं। वर्तमान में कर्मचारियों को 53 फ़ीसदी के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है अगर होली से पहले सरकार इस बढोत्तरी हेतु यह 55 फ़ीसदी हो सकता है।
इस बार कितनी महंगाई भत्ते में होगी बढ़ोतरी जानिये
अभी तक केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता वर्तमान में 53 फ़ीसदी के अनुसार मिल रहा है। अगर होली से पहले सरकार बढाती है तो यह बढ़कर 55 फ़ीसदी होने वाला है। सरकार ने पिछले बार अक्टूबर 2024 में महंगाई भत्ता तीन प्रतिशत बढ़ाया था और हालत क्या पिछले 7 सालों में सबसे कम बढोत्तरी इस बार है। क्योंकि आमतौर पर सरकार कम से कम तीन प्रतिशत या फिर 4% के यहां पर बढोत्तरी करती है। महामारी के दौरान सरकार ने जनवरी 2020 से लेकर जून 2021 तक 18 महीने के लिए महंगाई भत्ते पर रोक लगा दिया था। कर्मचारी संघ लगातार इस पीरियड से एरियर की लगातार मांग कर रहे हैं लेकिन अब तक इस पर अंतिम रूप से फैसला नहीं हुआ है।
प्रत्येक वर्ष दो बार बढ़ता है महंगाई भत्ता
सरकार हर वर्ष दो बार महंगाई भत्ते को बढ़ाती है और एक बार जनवरी से जून के लिए महंगाई भत्ता बढ़ता है तो दूसरी बार जुलाई से दिसंबर के लिए महंगाई भत्ता बढ़ता है। तमाम परंपरा के अनुसार जनवरी से जून का जो महंगाई भत्ता मार्च में और जुलाई से दिसंबर का अक्टूबर नवंबर में घोषित किया जाता है। कैसे तय होता है महंगाई भत्ता तो आपको बता दिया जाता है महंगाई भत्ते गणना अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर होता है। जिसे लेबर ब्यूरो जारी करता है सरकार पिछले 6 महीने के औसत आंकड़ों के आधार पर ही यह बढोत्तरी तय करता है।
सरकारी कर्मचारियों को मिलेगी बड़ी राहत
फिलहाल जितने भी एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स है इनको काफी बड़ा फायदा मिल सकता है। हालांकि इस बार थोड़ा सा हर बार की अपेक्षा महंगाई भत्ता कम रहेगा। यानी कि महंगाई भत्ता जुलाई 2024 हेतु 3% की बढोत्तरी किया गया था और कर्मचारी हम मांग कर रहे है कि जनवरी 2025 हेतु 3% की महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी हो। लेकिन आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि महंगाई भत्ता रिवीजन 8वां वेतन आयोग की सिफारिश पर है। इसलिए देश में आठवां वेतन आयोग अगले वर्ष 1 जनवरी 2026 से लागू होगा। ऐसे में आयोग लागू होने के पहले 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ेगा।