UP Anganwadi News: उत्तर प्रदेश में 2 लाख से अधिक आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए काफी बड़ी खबर आ चुकी है। और ऐसे सभी आंगनबाड़ी सहायिका जो कि आंगनवाड़ी विभाग में कार्यरत है उन सभी को सरकार के माध्यम से पदोन्नति का तौर पर दिए जाने की तैयारी शुरू कर दिया गया है उत्तर प्रदेश में आंगनबाड़ी सहायिकाओं के कार्यकारी पद पर पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। इस पहल के तहत प्रदेश भर में करीब 2 लाख सहायिकाओं को कार्यकत्री यहां पर बनने का अवसर प्रदान किया जाएगा। इसके लिए 168 प्रशिक्षण को विशेष प्रशिक्षण भी अब दिया जा रहा है। जिससे आगे आंगनबाड़ी सहायिकाओं को प्रशिक्षण भी दे सकेंगे।
यूपी आंगनबाड़ी को लेकर अच्छी खबर
बात कर लिया तो लखनऊ के बक्शी का तालाब स्थित जो दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम विकास संस्थान है यहां पर 17 मार्च से लेकर 23 मार्च तक यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है। पहले चरण में 115 प्रशिक्षकों को तैयार किया जाएगा। जो सरकारी और गैर सरकारी संगठनों से यहां पर चयनित किए गए हैं। इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण शब्द का जो उद्घाटन है वह संस्थान के महानिदेशक एल वेंकटेश्वर लकी अध्यक्षता में होगा और इस मौके पर आईसीडीएस की संयुक्त निदेशक का उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पूर्व वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर कवि सिंह शाक्य और प्रदेश नशा उन्मूलन निदेशालय के जो वरिष्ठ अधिकारी हैं यह भी यहां पर मौजूद रहेंगे।
विशेषज्ञों की देखरेख में होगा प्रशिक्षण
कार्यक्रम के जो संचालक है संस्थान की उपनिदेशक सरिता गुप्ता और सहायक निदेशक डॉक्टर सीमा राठौर यहां पर कर रहे हैं। इसके अलावा इस प्रशिक्षण में डॉक्टर अलका शर्मा डॉक्टर शिवबचन सिंह और अनुज दुबे मोहम्मद शहंशाह और सूरज जैसे बड़ी महत्वपूर्ण हस्तियां भी इस अहम भूमिका को निभा रहे हैं। प्रशिक्षकों को आंगनबाड़ी सेवाओं के बेहतर संचालन को पोषण, उन्मूलन, बाल विकास मात्रा एवं स्वास्थ्य जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया का नेतृत्व बाल विकास एवं पुष्कर विभाग की निदेशक संदीप कौर और संस्थान के अपन निदेशक बीडी चौधरी यहां पर कर रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार का यह कदम केवल आंगनबाड़ी सहायिकाओं के करियर में पूरी तरह से उन्नत आएगा। बल्कि बाल विकास और पोषण स्तर को सुधारने में भी काफी मददगार रहेगा। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का यहां पर अवसर मिलेगा। जिससे प्रदेश में महिला सशक्तिकरण को और भी मजबूती मिलेगी।