UP Rain Alert: पूरे यूपी में गुरुवार शाम से अचानक मौसम में पूरी तरह से बदलाव आ गया है। इस दौरान लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच ही कुछ स्थानों पर बारिश भी देखने को मिली है। साथ ही आंधी भी आई है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान भी जारी कर दिया है। आज से लगातार तीन दिनों तक आंधी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों की बात कर लिया जाए तो आगरा, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर जिले में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना यहां पर जताई गई है। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के शहरों के बारे में बात कर लिया जाए तो लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, गोरखपुर, प्रयागराज, सीतापुर, अमेठी, अयोध्या, बस्ती, बहराइच और श्रावस्ती में गरज के साथ बारिश और अचानक तेज हवाएं यहां पर चलने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं गुरुवार को बारिश और आंधी की वजह से तैयार लोगों की जान भी चली गई है।
मौसम विभाग ने भारी बारिश और आंधी का जारी किया अलर्ट
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र के आधार पर लखनऊ आसपास के इलाकों के लिए पूर्वानुमान घोषित कर दिया गया है। जहां लखनऊ में आसमान मुख्यतः पूरी तरह से साफ रहने वाला है अधिकतम तापमान आर्थिक डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगी आगामी दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट भी देखने को मिलने वाली है। गर्मी से राहत की उम्मीद भी यहां पर जताया गया है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार को मौसम अचानक पूरी तरह से बदल गया है और देर शाम आंधी और बारिश देखने को मिली है।
अधिकारियों को राहत कार्य हेतु सीएम योगी ने दिया दिशा निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के माध्यम से आंधी बारिश और ओलावृष्टि के दृष्टिगत संबंधित जनपदों के अधिकारियों के यहां पर तत्काल से राहत कार्य संचालित करने हेतु करें निर्देश भी दिए गए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि आधिकारिक क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सर्व करें और राहत कार्य पर पूरी तरह से नजर रखें। आकाशीय बिजली आंधी तूफान बारिश आदि आपदा से जो जनहानि और पशु हानि हो उसे स्थिति में तत्काल प्रभावित को राहत राशि का वितरण जरूर करें ताकि उपचार कराया यहां पर जाए। मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिया कि अधिकारी गण सर्वे करा कर फसल नुकसान का आकलन करें और आख्या शासन को भेजें ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्यवाही हो सके।
किसानों के लिए खतरे की घंटी
मौसम विभाग का यहां पर माना जाए तो शुक्रवार और शनिवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश यहां पर चल सकती है। तापमान गिरने से आम जनता को थोड़ी राहत मिलेगी तो वहीं खेतों में खड़ी गेहूं की फसल और खलिहान में रखा जो अनाज है खतरे में यहां पर पड़ सकता है। आप सभी को बता दिया जाता है किसानों ने अभी तक गेहूं की जो कटाई वह नहीं किया है और यहां अनाज को सुरक्षित स्थानों तक भी नहीं पहुंचा है जिससे जल्द से जल्द इंतजाम किसानों को कर लेना चाहिए। क्योंकि बीते वर्षों में भी ऐसे अचानक मौसम बदलाव से किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ था।
यूपी के इन जिलों में गिर सकती है बिजली
उत्तर प्रदेश के जिलों के बारे में बात कर लिया जाए तो आईएमडी के अलर्ट के आधार पर बांदा, चित्रकूट, कौशांबी प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बदायूं, झांसी सहित अन्य ऐसे जिले हैं जहां पर बिजली गिरने का अलर्ट घोषित किया गया है। इन इलाकों में लोगों को सावधान रहने का भी अलर्ट जारी किया गया है। खासकर खाली स्थान में न जाने और ना रहने वह मोबाइल मैटर से बने उपकरणों से दूरी बनाए रखने की यहां पर चेतावनी जारी किया गया है बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, आजमगढ़, जौनपुर गोरखपुर, श्रावस्ती, कानपुर, मेरठ, अलीगढ़, इटावा, बिजनौर, बरेली और पीलीभीत जैसे जिलों में 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।