NEET UG Cancel News: एक बार फिर से नीट यूजी को लेकर काफी बड़ी खबर आ चुकी है। जैसे कि गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद एनटीए नीट यूजी में छात्रों को कृपांक देने का निर्णय को पूरी तरह से रद्द कर दिया है और दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री की तरफ से नीट यूजी मेडिकल प्रवेश परीक्षा में पेपर लीक के आरोपो को खारिज किया गया है। लेकिन उनकी तरफ से यह कहा गया है कि सभी तरह के दावों का समर्थन किया जा रहा है और शुक्रवार को शिक्षा मंत्री के द्वारा आश्वासन दिया गया कि छात्रों के साथ निष्पक्ष और समानता के साथ समाधान होगा। और नीट यूजी की परीक्षा रद्द होगी या नहीं रद्द होगी यह कह पाना अभी उचित नही। लेकिन परीक्षा रद्द को लेकर मुद्दा बहुत तेजी से उठाया जा रहा है और छात्रों अभिभावकों व विपक्ष पार्टी के माध्यम से इस मुद्दे को काफी हाईलाइट किया जा रहा है। हालांकि नीट यूजी में बड़े स्तर पर धांधली को लेकर आरोप लगाया जा रहा है नीट यूजी परीक्षा रद्द सम्बंधी नोटिस के लिए नीचे महत्वपूर्ण लिंक दिया गया है।
धर्मेंद्र प्रधान के माध्यम से एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा गया कि केंद्र सरकार परीक्षाओं के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और छात्रों को मैं आशा से चाह रहा हूं कि उनकी सभी चिताओं के निष्पक्षता व समानता के साथ समाधान किया जाएगा। किसी भी छात्र को नुकसान नहीं पहुंचाया जाएगा। किसी भी बच्चों के करियर को खतरे में नहीं डाला जाएगा। नीट परीक्षा से संबंधित तथ्य माननीय सर्वोच्च न्यायालय के संगठन में है और अभी सुनवाई जारी है और ढेर सारी याचिकाएं हैं जिसकी सुनवाई की डेट जारी होगी। हालांकि एक और महत्वपूर्ण सुनवाई होनी है जो कि 8 जुलाई को डेट तय किया गया है सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को महत्वपूर्ण सुनवाई होने जा रही है जहां पर एनटीए के पक्ष को सुना जाएगा।
नीट यूजी परीक्षा पर शिक्षा मंत्री के द्वारा छात्रों को आश्वासन दिया गया कि सरकार सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुसार हर आवश्यक कदम को उठाएगी उनकी तरफ से बताया गया कि केंद्र सरकार छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक कदम उठाएगी। नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया जारी रहेगी और इस दिशा में बिना किसी भ्रम के आगे बढ़ना अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाएगा। ऐसा शिक्षा मंत्री के द्वारा कहा जा रहा है। लेकिन आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है अगर यह परीक्षा में पेपर लीक या धांधली के सबूत सुप्रीम कोर्ट पाता है तो इस पर सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्णय भी लिया जाएगा।
एनटीए ने नीट यूजी परीक्षा पर लिया निर्णय
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से नीट यूजी परीक्षा पर काफी बड़ा निर्णय लिया गया है। जैसे कि सुप्रीम कोर्ट ने यह कहा कि 23 जून को जो छात्र 1563 की लिस्ट में सम्मिलित है वह एग्जाम दें या फिर बिना ग्रेस मार्क्स के काउंसलिंग की प्रक्रिया में सम्मिलित हो। छात्रों के सामने दो विकल्प दिए गए हैं और जुलाई में काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है प्रक्रिया बाधित नहीं होगी हालांकि सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी और सुप्रीम कोर्ट को अगर कोई भी सबूत मिलते हैं तो फिर सुप्रीम कोर्ट से नीट यूजी की परीक्षा पर बड़ा निर्णय ले सकता है हालांकि पूरे देश भर में और विदेशों में भी नीट यूजी परीक्षा में धांधली का मुद्दा तेजी से उठा हुआ है।
NEET UG Important Link
NEET UG New Notice | Click Here |
NEET UG A 2 Z All News join | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा परीक्षा रद्द पर कोई भी निर्णय नहीं लिया गया है लेकिन आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि पूरे भारत देश में प्रत्येक जहां नीत यूजी परीक्षा रद्द किए जाने को लेकर और जांच को लेकर आंदोलन किया जा रहा है आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि नीत यूजी परीक्षा को लेकर जल्दी कुछ बड़ा फैसला फिर से देखने को मिल सकता है हालांकि नीत यूजी के छात्रों में अभी सस्पेंस बरकरार है कि यह परीक्षा रद्द होगी या फिर नहीं रद्द होगी क्योंकि अभी मामले कोर्ट में चल रहे हैं क्योंकि बहुत सी यशिकाएं सुप्रीम कोर्ट में पड़ी हुई है जिसकी सुनवाई की डेट जल्द होने वाली है कुछ सुनाई हो चुकी है लेकिन बहुत सी सुनवाइयां होनी बाकी है
There must be subjective exam for all students who have scored more than 680 marks out of 720. There should be 10 questions from each subject. The paper should be as follow-
Question 1-
Space for Answer 1-
:
:
:
:
:
:
This pattern should be followed upto last question
It is really a shocking news, this only not related with the aspirants but their family members as well. How it is possible that 67 students secured full marks, even it is impossible to digest that are also from same centre, more strange things that students obtained 719 or 718 marks, if NTA is denying any foulpay why Bihar police arrested so many persons in this connection, one more shocking statement from physics WALA that the student from his coaching centre who secured 720 marks was an average student who hardly crossed 600 mark in the monthly test, is a big question mark, the whole nation is smelling a foulplay why NTA not ?? , there are each n every experts not agree with the statement of NTA
परीक्षा रद्द होनी चाहिए, पूँजीपति लोग अपने लाभ के लिय, गरीब मेधावी छात्र का भविष्य बर्बाद कर रहें है, इसे सरकार को अपनी प्रतिष्ठा नहीं जोड़नी चाहिए.
Re exam for all aspirants is only solution….because of NTA is in conspiracy…
Neet exam dubara sabhi बच्चों का होना चाहिए
Exam phirse hona chahiye
Neet exam sabhi student ka dubara hona chahiy
Neet exam dubara sabhi बच्चों का होना चाहिए