UP Tufan News: उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज फिर से बदलने जा रहा है और मौसम विभाग के आधार पर शनिवार से लेकर सोमवार तक उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में तूफान आंधी बारिश और ओले गिरने का अलर्ट घोषित किया गया है। जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश में तापमान गिरावट के साथ-साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान प्रदेश के कुछ जिलों में 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी यहां पर चलने का अनुमान पूरी तरह से जताया गया है। प्रदेश भर को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीदें हैं मौसम विभाग के माध्यम से जो बड़ा अपडेट जारी किया गया आपको जानना जरूरी है।
यूपी के इन 65 जिलों में आंधी ओले और बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश के कुल 65 जिले ऐसे हैं जहां पर खराब मौसम की चेतावनी यहां पर जारी कर दिया गया है। अगले दो दिन तक इन जिलों में पूरे पश्चिमी दोनों इलाको में यहां पर अलर्ट घोषित किया गया है। इन दो दिनों के अंदर मौसम काफी खराब रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के द्वारा यहां पर अलर्ट भी जारी किया गया है और गाजियाबाद, आगरा, मेरठ, अलीगढ, मैनपुरी, मुजफ्फरनगर, रामपुर, इटावा, लखनऊ, रायबरेली, सीतापुर, पीलीभीत, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, अयोध्या, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, अंबेडकर नगर जैसे कई ऐसे जिले हैं जिसको लेकर मौसम विभाग में अलर्ट घोषित किया है। इसके अतिरिक्त प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर के अतिरिक्त चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, मऊ, बलिया, सोनभद्र, गोरखपुर, महाराजगंज, आजमगढ़, कुशीनगर व आसपास के जितने भी जिले हैं मौसम विभाग ने चेतावनी को जारी किया है।
6 से 7 मई तक मौसम खराब रहने की चेतावनी
प्रदेश भर के जिलों के सामान्य बात कर लिया जाए तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि 7 मई तक बारिश से बादल व गरज चमक के साथ ही बिजली गिरने की चेतावनी को जारी किया गया है। साथ ही 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यहां पर हवा चलने का भी अनुमान जताया गया है। मौसम विभाग के आधार पर 2 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हमारे क्षेत्र को प्रभावित करेगा। जिसकी वजह से बारिश की गतिविधियां और यहां पर तेज होने वाली है। 5 मई तक कई जगह पर झमाझम बारिश होने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। जबकि 6 मई को एक दो जगह बारिश भी देखने को मिल सकता है। इसके बाद 7 मई से मौसम यहां पर साफ रहने का भी अनुमान जताया गया है।
यूपी के कई जिलों में कुछ जगह अंधेरा तो कुछ जगह पानी ही पानी
प्रदेश भर के कई ऐसे इलाके हैं जहां पर काली घटा छाने की वजह से अंधेरा भी छाया हुआ है। जबकि प्रदेश के कई जिला में झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के आधार पर अगले दो से तीन दिन तक पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश और तेज हवाएं यहां पर जारी रहने वाली हैं। 6 से 7 मई तक अधिकतर जिलों में तापमान गिरावट के साथ ओलावृष्टि आंधी बारिश की चेतावनी को भी जारी किया गया है। इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश से लगे दिल्ली एनसीआर में आंधी बारिश के साथ-साथ बिजली गिरने और ओलावृष्टि की चेतावनी यहां पर जारी किया गया है।