Anganwadi Teacher Vacancy: आंगनवाड़ी टीचर भर्ती के लिए सरकार के द्वारा घोषणा कर दी गई है। हिमाचल प्रदेश की सरकार के माध्यम से 6297 सरकारी विद्यालय में प्री नर्सरी टीचर भर्ती के लिए मंजूरी दे दी गई है। हिमाचल प्रदेश सरकार के माध्यम से कैबिनेट मंत्रालय द्वारा प्रदेश में 6297 सरकारी विद्यालयों में प्री टीचर की भर्ती के लिए मंजूरी का आदेश जारी हो गया है। सरकार के द्वारा इस भर्ती की जिम्मेदारी प्रदेश के स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को दे दी गई है यह पद आउटसोर्सिंग के माध्यम से भरे जाने वाले हैं।
आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि हिमाचल प्रदेश में सरकारी विद्यालयों में प्री नर्सरी टीचर भर्ती के लिए एनसीटीई के नियमों के आधार पर यह भर्ती की जाएगी। जिसमें आंगनवाड़ी वर्कर भी आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा चयनित होने वाले अध्यापकों को सरकार के माध्यम से ₹10000 प्रति माह के हिसाब से मानदेय मिलेगा। वर्तमान समय में 6297 स्कूलों में प्री नर्सरी कक्षा संचालित है और यहां पर एक स्कूल में एक प्री टीचर की भर्तियां होंगी यानी कुल 6297 पदों पर भर्तियां होंगी।
आउटसोर्सिंग माध्यम से होगी भर्तियां
अगर आप आंगनबाड़ी भर्ती के फॉर्म को भरना चाह रहे हैं तो आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है आंगनबाड़ी भर्ती आउटसोर्सिंग माध्यम से की जाएंगे आवेदनशुल्क का भुगतान एजेंसी के के द्वारा तय की गई वह फीस का भुगतान कर देना होगा और फ्री नर्सरी टीचर भर्ती है तो जिम्मेदारी इलेक्ट्रॉनिक डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को दिया गया है। आवेदन करने के बाद एजेंसी द्वारा जिलेवार लिस्ट को तैयार करेगा।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलेगा भर्तियो में अवसर
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भर्ती के बारे में बात कर लिया जाए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इस प्री नर्सरी टीचर भर्ती के फॉर्म को भर सकेंगे। आंगनवाड़ी वर्कर की जो यह भर्ती है आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से की जाएगी इसके लिए राज्य सरकार खुद भर्ती करने जा रही है जितने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर तैनात महिला अभ्यर्थी है वह भर्ती के फॉर्म को अप्लाई कर सकेंगी।
आंगनवाड़ी वर्कर के वेतन मैं है अंतर
आंगनवाड़ी वर्कर के वेतन की बात कर लिया जाए तो हिमाचल प्रदेश में आंगनबाड़ी वर्करों को ₹10000 से अधिक वेतनमान दिया जा रहा है। आंगनवाड़ी वर्कर को सुपरवाइजर के पदों पर पदोन्नति हेतु अवसर भी दिया जाता है। जबकि प्री नर्सरी टीचर में कोई भी प्रमोशन नहीं मिलता है। आउटसोर्सिंग कंपनी के माध्यम से चयनित कर्मियों को उनके मिलने वाले वेतन से अंशदान कटौती भी की जाने वाली है।
आंगनवाड़ी वर्कर को प्री नर्सरी टीचर के लिए आवेदन में मिलेगी छूट
जितने भी आंगनवाड़ी वर्कर के पद रिक्त है जो भी वर्कर कर्मचारी है इन महिला कर्मचारियों को प्री नर्सरी टीचर भर्ती में आवेदन करने के लिए पूरी छूट दी गई है। यानी यह आंगनवाड़ी टीचर भी बन सकेंगे। नर्सरी टीचर के पद पर चयनित होने वाली जितने भी महिला भर्तियां हैं इन्हें मानदेय आंगनवाड़ी वर्कर की अपेक्षा कम रखा जाएगा। सिर्फ पद में परिवर्तन होगा और मानदेय बेहद कम दिया जाएगा।
I am sonu khaton
Main inter pass hun
Mujhe sarkari Naukri chaiye teacher kii
Good job
Need to job
Tichar
Job chahiy
Hello sir anganbadi ka form bharna chahti Hun main kaise bhar sakti hai
My name is nitu kumari
I am a student
form.do sir.
Babita kumari
Anganwadi teacher
Mujhe job ki bahut jarurat h sir
TP MY GREAT PERSONALITY MAN
SIR MR NARENDRA MODI
I HAVE COMPLETED MY 12 FROM ICSE BOARD AND COMPLETED BSC AND NOW LAST YEAR OF MSC ZOOLOGY I WANT TO ADDMIT IN AANGANWADI. I WILL DO MY JOB WITH TRUTHFULLY HARD WORK AND WITH HONESTY
THANKING YOU YOUR LOVING
ILMA KHAN..
How to apply aanganbadi form
Hello sir madam my name is sadiya and I am disable sir please I need anganwadi job I am a private teacher
Please help me