NEET UG Counseling 2024: नीट यूजी 2024 रिजल्ट के बाद नीट यूजी को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है। इसी बीच काउंसलिंग को लेकर काफी बड़ी अपडेट आ चुकी है और बहुत से राज्यों के लिए आप इस वेबसाइट भी घोषित कर देंगे एमबीबीएस बीडीएस की काउंसलिंग हेतु किन वेबसाइट पर आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके लिए नीट यूजी की काउंसलिंग शुरू होने जा रही है जो कि पूरी जानकारी इस सम्बंध में बताई गई है।
नीट यूजी काउंसलिंग हेतु कुछ वेबसाइट राज्यों हेतु जारी की गई है। सभी राज्यों के लिए कौन-कौन सी वेबसाइट के माध्यम से आप रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे जो कि सभी राज्यों के लिए काउंसलिंग की ऑफिशियल वेबसाइट जारी कर दी है आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है काउंसलिंग जुलाई से शुरू होने जा रही है।
NEET UG Counselling All State Website
बिहार के लिए bceceboard.bihar.gov.in,
झारखंड के लिए jceceb.jharkhand.gov.in
मध्य प्रदेश के लिए dme.mponline.gov.in,
हरियाणा के लिए dmer.haryana.gov.in,
उत्तराखंड के लिए hnbumu.ac.in,
उत्तर प्रदेश के लिए upneet.gov.in और
राजस्थान के लिए वेबसाइट की घोषणा जल्द ही की जाएगी।
छत्तीसगढ़ के लिए cgdme.in
चंडीगढ़ के लिए gmch.gov.in,
गुजरात के लिए medadmgujarat.org पर जाएं।
जम्मू और कश्मीर के लिए jkbopee.gov.in,
पंजाब के लिए bfuhs.ac.in,
पश्चिम बंगाल के लिए wbmcc.nic.in पर जाएं।
ओडिशा के लिए ojee.nic.in,
आंध्र प्रदेश के लिए ntruhs.ap.nic.in,
केरल के लिए cee.kerala.gov.in और
पुडुचेरी के लिए centacpuducherry.in,
तमिलनाडु के लिए tnmedicalselection.net,
कर्नाटक के लिए kea.kar.nic.in पर जानकारी मिलेगी।
मेघालय के लिए meghealth.gov.in,
मणिपुर के लिए manipurhealthdirectorate.mn.gov.in और
मिजोरम के लिए mc.mizoram.gov.in पर जा सकते हैं।
असम के लिए dme.assam.gov.in,
नागालैंड के लिए dtenagaland.org.in,
त्रिपुरा के लिए dme.tripura.gov.in,
अरुणाचल प्रदेश के लिए apdhte.nic.in पर जाएं।
अन्य महत्वपूर्ण वेबसाइट्स में नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) : nmc.org.in, डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया (डीसीआई) : dciindia.gov.in और डायरेक्टर जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (डीजीएचएस) : dghs.gov.in शामिल हैं।