केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों को सरकार ने दिया बड़ा तोहफ़ा, 25% का किया गया Govt Employees Allowances

By: Ashu Singh

On: Friday, July 4, 2025 7:06 AM

Google News
Follow Us

Govt Employees Allowances: सरकारी कर्मचारियों के भत्तो में बढोत्तरी का फैसला वित्त मंत्रालय के अधिसूचना के आधार पर लिया गया है उनकी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए तीन नई खुशखबरी आ चुकी हैं और तीन नए भत्ते में 25 फ़ीसदी का बंपर इजाफा होने जा रहा है।

केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के लिए तीन बड़ी खुशखबरी आ गई है और उनके तीन नए भत्ते में 25 फ़ीसदी का बंपर इजाफा देखने को मिलने वाला है।महंगाई भत्ते के 50% की बाउंड्री पार करने के कारण यह हो रहा है दोहरी खुशी की सबसे बड़ी बात यह है। यह बढोत्तरी 1 जनवरी 2024 से प्रभावी माना जाएगा। डेढ़ साल का एरियर प्राप्त होगा। डिपार्मेंट आफ टेलीकम्युनिकेशन के 2 जुलाई 2025 को जारी आदेश के मुताबिक यह फैसला वित्त मंत्रालय के द्वारा जारी की गई अधिसूचना के अनुसार ले लिया गया है और इस अधिसूचना में यह स्पष्ट है कि कोई नई अधिसूचना जारी करने की बिल्कुल आवश्यकता नहीं है। सभी मंत्रालयों व विभागों को टू लोकेशन अलाउंस की संशोधन करें लागू किए जाने का आदेश व दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है।

इन कर्मचारियों को मिलता है यह अलाउंस का लाभ

सरकारी कर्मचारियों के भक्तों में यह बढ़ोतरी टू लोकेशन अलाउंस के आधार पर होगा। केंद्र सरकार दो दराज व दुर्गम स्थानों पर कार्य कर रहे हैं कर्मचारियों के लिए टॉप लोकेशन अलाउंस प्रदान करती है महंगाई भत्ते के 50 ऊपर जाने की वजह से इन कर्मचारियों का टॉप लोकेशन अलाउंस के तीन स्तरों पर 25 फीसदी का बढ़ोतरी तय किया गया है।

सरकारी कर्मचारियों के लिए तीन तरह के अलाउंस में इजाफा

जारी हुई नयी अधिसूचना के आधार पर टू लोकेशन अलाउंस 1, 2 और 3 में 25 फीसदी का बढ़ोतरी कर दिया गया है यह भत्ता उन कर्मचारियों को दिया जाता है जो कि देश के दुर्गम या आदिवासी या फिर जलवायु की दृश्य से प्रतिकूल व विशेष परिस्थिति वाले इलाकों में अपनी सरकारी सेवाओं को दे रहे हैं उनको यह तीन प्रकार के अलाउंस प्रदान किए जाते हैं।

टफ लोकेशन अलाउंस प्रथम की बात किया जाए तो पुरानी दर पे लेवल 9 और उसके ऊपर 5300 इसके अलावा पे लेवल 8 और उसके नीचे 4100 है 25% बढ़ोतरी के बाद क्रमशः 6625 हुआ 5125 हो जाएगा।

टफ लोकेशन द्वितीय की बात बात किया जाए तो पहले वाला और ऊपर ₹3400 पहले वाला आठ हो उसके नीचे ₹2700 होगा। नयी दरों के अनुसार 4250 के बाद 3375 रुपए क्रमशः हो जाएगा।

टफ लोकेशन तृतीय की बात किया जाए तो जिसमें खराब मौसम ट्राइबल एरिया जैसे महत्वपूर्ण अलाउंस को सम्मिलित किया गया है जिसमें पुरानी दर ₹1200 पे लेवल 9 और उसके ऊपर ₹1000 पे लेवल 8 और उसके नीचे जो की क्रमशः नई दरें पर ₹1500 और 1250 रुपए हो जाएगा।

महंगाई भत्ता बढ़ने की वजह से अन्य भत्तो में इजाफा का रास्ता खुला

वित्त मंत्रालय के द्वारा 19 जुलाई 2017 के आदेश के अनुसार जब भी महंगाई भत्ता 50% तक पहुंचता है तो इससे जुड़े अलाउंस में 25% का वृद्धि अपने आप मान्य हो जाता है। यही कारण है कि अब टू लोकेशन अलाउंस हेतु किसी नये अलग आदेश की जरूरत नहीं पड़ने वाली यह खुद ही बढ़ चुका है।

इन केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा भत्ते का सीधा लाभ

भारत सरकार के हजारों कर्मचारी देश के पूर्वोत्तर व जम्मू कश्मीर और लद्दाख व अंडमान निकोबार, व लाहौल स्पीति, सुंदरबन जैसे इलाकों में जो लोग सेवा दे रहे हैं उनको इन भक्तों में बढोत्तरी का फायदा मिलेगा और उनके वेतन में ₹250 से लेकर 1325 रुपए तक महीने का बढ़ोतरी हो जाएगा जो कि साल भर में ₹3000 से 15900 तक का यह असर डाल देगी।

सरकार यह लाभ इसलिए देती है क्योंकि जो सरकारी कर्मचारी भौगोलिक चुनौतियों से जूझ रहे हैं उनको प्रोत्साहित करने के लिए यह लाभ दिया जाता है क्या भत्ते नौकरी को केवल आर्थिक रूप से फायदेमंद ही नहीं बल्कि सेवा भावना से भी पूरी तरीके से जोड़े रखता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment

Skip Ad