NEET UG Counselling 2025 Schedule: एमसीसी के माध्यम से जल्द ही नीट यूजी 2025 काउंसलिंग का शेड्यूल घोषित किया जाने वाला है अगर आप भी नीट यूजी काउंसलिंग में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो अपने जो जरूरी डॉक्यूमेंट है उसकी लिस्ट के बारे में आपको जरूर जान लेना जरूरी है।
मेडिकल काउंसिल कमेटी के माध्यम से जल्द ही नीट यूजी 2025 काउंसलिंग का शेड्यूल घोषित कर दिया जाएगा। नीट यूजी परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को काउंसलिंग शेड्यूल का बेसब्री से इंतजार बना हुआ है। नीट यूजी 2025 काउंसलिंग हेतु उम्मीदवारों को ऑल इंडिया कोटा और डीम्ड विश्वविद्यालय और केंद्रीय विश्वविद्यालय की जो एमबीबीएस एवं बीडीएस कोर्स में एडमिशन हेतु तय समय सीमा में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करना पड़ेगा। नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों को जरूरी डॉक्यूमेंट का आवश्यकता पड़ेगा। अगर आप भी नीट यूजी काउंसलिंग में सम्मिलित होने जा रहे हैं तो सभी जरूरी डॉक्यूमेंट की लिस्ट के बारे में जान लेना जरूरी है।
नीट यूजी काउंसलिंग एडमिशन हेतु जरूरी डॉक्यूमेंट
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग हेतु कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो कि नीचे लिस्ट दिया गया है-
- कक्षा 10वीं और 12वीं का मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC/EWS/PwD, अगर लागू किया गया तो)
- जन्म प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र (राज्य कोटा के लिए)
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आधार कार्ड या फिर अन्य पहचान पत्र
- माइग्रेशन माइग्रेशन सर्टिफिकेट (अगर लागू हुआ तो)
नीट यूजी की काउंसलिंग कौन करवाता है आयोजित
नीट यूजी काउंसलिंग के आयोजन हेतु नेशनल लेवल पर मेडिकल काउंसिल कमेटी के माध्यम से आयोजित किया जाता है। एमसीसी द्वारा ऑल इंडिया कोटा में 15% सरकारी मेडिकल कॉलेज है। सभी AIIMS व जिम्पर व अन्य केंद्रीय संस्थानों की सीट यहां पर सम्मिलित रहती हैं। वही बात कर लिया जाए राज्य स्तर पर तो स्टेट काउंसिल कमेटी अथॉरिटी के जरिए काउंसलिंग होता है राज्य कोटा में 85% सरकारी मेडिकल कॉलेज सीट व सभी प्राइवेट और डीम्ड विश्वविद्यालय सीट यहां पर सम्मिलित रहती हैं।
कई स्टूडेंट्स एक ही लेवल की काउंसलिंग हेतु रजिस्ट्रेशन को करते हैं जिससे उनके सीट मिलने के अवसर कम और हो जाता है इसलिए नेशनल और स्टेट दोनों काउंसिल हेतु रजिस्ट्रेशन जरूरी रहता है।
देश में कुल कितने मेडिकल सीट हैं
देश भर में कुल 780 मेडिकल कॉलेज है जहां पर एमबीबीएस की 118190 सीट वर्तमान में हैं और देश में मेडिकल एजुकेशन व मेडिकल प्रोफेशनल्स और संस्थान रिसर्च की निगरानी करने वाली जो संस्थान एमसीसी के मुताबिक देश में सर्वाधिक 545 एमबीबीएस की सीट कर्नाटक में है। जिसके बाद 12475 सीट उत्तर प्रदेश में है। तमिलनाडु में 12050 सीट हैं और महाराष्ट्र में 11846 एमबीबीएस की सीट रखी गई है। इसके बाद तेलंगाना में 940 है और गुजरात की बात कर लिया जाए तो 7250 सीट हैं आंध्र प्रदेश की बात किया जाए तो यहां 6785 एमबीबीएस की सीट हैं। राजस्थान में 6476 एमबीबीएस की सीट हैं पश्चिम बंगाल में 5676 एमबीबीएस की सीट हैं मध्य प्रदेश में 5200 एमबीबीएस की सीट हैं। केरल में 4905 एमबीबीएस की सीट हैं। बिहार में 2995 एमबीबीएस की सीट हैं उड़ीसा में 2725 एमबीबीएस की सीट हैं छत्तीसगढ़ में 2255 एमबीबीएस की सिम हैं हरियाणा में 2185 एमबीबीएस सीट हैं पंजाब में 1850 एमबीबीएस की सीट हैं पांडिचेरी में 1830 एमबीबीएस की सीट हैं और असम में 1650 एमबीबीएस की सीट हैं दिल्ली में 1497 एमबीबीएस की सिम उत्तराखंड में 1400 सीट रखी गई है।