NEET UG Cut Off 2025: नीट यूजी परीक्षा 4 मई को पूरी तरह से संपन्न हो चुकी है। परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी छात्र यह जानना चाह रहे हैं कि नीट यूजी हेतु इस बार कट ऑफ कितना रहेगा यहां अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार कट ऑफ क्या रहेगा यह भी जानना चाह रहे हैं। नीट यूजी हेतु विभिन्न कोचिंग संस्थान में विषय विशेषज्ञों के माध्यम से तैयार की गई संभावित कट यहां पर घोषित कर दिया गया है। जिसमें आपको अलग-अलग कैटेगरी के अनुसार अगला कट ऑफ भी बताया गया है। आपको बता दिया जाता है कि नीट यूजी की परीक्षा देश भर के विभिन्न प्रकार के परीक्षा शहरों मे सकुशल संपन्न हो चुकी हैं और इसके लिए अलग-अलग कट ऑफ के बारे में बताया गया है। जैसे कि जनरल ओबीसी एससी एसटी के लिए क्या कट जाएगा यह भी बताया गया है।
नीट यूजी की परीक्षा सफलतापूर्वक हुई संपन्न
नीट यूजी हेतु परीक्षा सभी परीक्षा केंद्र पर शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न किया गया है। परीक्षा संपन्न होने के बाद से ही सभी विद्यार्थियों की एक बात यहां पर दिमाग में इस बार क्या कट रहने वाला है ताकि उनको यह भी पता चल सके कि उनका नंबर इस बार आ पाएगा या फिर नीट यूजी में नहीं आ पाएगा क्योंकि विभिन्न प्रकार के कोचिंग संस्थान विषय विशेषण के माध्यम से तैयार की गई एक कट ऑफ उपलब्ध करा रहे हैं कट ऑफ ऑफिशियल कट ऑफ बिल्कुल भी नहीं है ऑफिशियल कट ऑफ नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से जारी किया जाएगा और यह एक संभावित कट ऑफ यहां पर है।
नीट यूजी के लिए पिछले वर्षों का यह है कट ऑफ
नीट यूजी परीक्षा के लिए पिछले वर्षों के कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ 720 से 147 के बीच और जबकि एससी एसटी ओबीसी वर्ग के हेतु यह कट ऑफ सीमा 146 से 113 के बीच है। वर्ष 2021 में सामान्य वर्ग के लिए कट ऑफ 720 से 138 के बीच था। तो आरक्षित वर्ग के लिए 137 से 118 के बीच था। 2022 में यह कट ऑफ सामान्य वर्ग हेतु 715 से 117 कट ऑफ, एससी एसटी ओबीसी के लिए 116 से 93 अंक के बीच कट ऑफ रहा है। 2023 में सामान्य श्रेणी का कट ऑफ 720 से 137 कटऑफ रहा है तो वहीं पर एससी एसटी ओबीसी के लिए 136 से 107 अंक के बीच का कटऑफ निर्धारित किया गया था। हाल ही में वर्ष 2024 में सामान्य वर्ग के लिए जो कट ऑफ अंक है 720 से 164 के बीच रहा है एससी एसटी ओबीसी वर्ग हेतु 163 से 129 अंक के बीच कटऑफ रहा है।
नीट यूजी 2025 की संभावित यह है कट ऑफ
नीट यूजी 2025 की संभावित कट ऑफ के बारे में बात कर लिया जाए तो सामान्य एवं ओबीसी के लिए लगभग 555 अंक के आसपास कट ऑफ जा सकता है। इससे 10 अंक आगे अपनी पीछे हो सकता है। वहीं पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए लगभग 550 अंक कट ऑफ जा सकता है जो कि 10 अंक आगे अभी पीछे हो सकता है। वहीं पर SC यानी अनुसूचित जाति के लिए लगभग 450 अंक कटऑफ जा सकता है जो कि 10 अंक आगे या फिर पीछे रह सकता है एसटी यानी अनुसूचित जनजाति के लिए लगभग 430 अंक कटऑफ रह सकता है जो कि 10 अंक इससे आगे या पीछे रह सकता है।