NEET UG Exam Cancel News: नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक और अनियमितताओं की वजह से इसे रद्द करने की मांग पर याचिकाओं की सुनवाई एक बार फिर से होने जा रही है। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर 22 जुलाई को केस लिस्ट कर दिया गया है। चीफ जस्टिस डिवाइ चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के माध्यम से 22 जुलाई को नीट यूजी मामले की सुनवाई होने जा रही है। खंडपीठ के माध्यम से नीट यूजी पेपर एक मामले में सुनवाई चल रही है और वहीं पर बिहार पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई से भी रिपोर्ट मंगाया गया है साथ ही आपको बता दिया जाता है की रिपोर्ट अदालत के सामने पेश किया जाएगा और जिसमें सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला 22 जुलाई को लेने वाला है। 5 मई को नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की गई थी और 4 जून को नीट यूजी की परीक्षा का रिजल्ट जारी हुआ था। जिसके बाद से नीट यूजी पर गड़बड़ी और अनियमितता के आरोप लगे थे।
NEET UG Exam Cancel Latest News
केंद्र सरकार के माध्यम से 23 जून को मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी गई थी। लगभग 1 महीना पूरा हो गया है और 22 जुलाई को अब सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होने जा रही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को दोबारा रिजल्ट केन्द्रवार व सिटी वार रिजल्ट जारी करने का निर्देश सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से दिया गया था। जिसके बाद से शनिवार को दोबारा रिजल्ट नीट यूजी का जारी हो गया है अब सुप्रीम कोर्ट मामले की अंतिम सुनवाई 22 जुलाई को करने जा रहा है और इस सुनवाई के दौरान काफी बड़ा व महत्वपूर्ण फैसला देखने को मिल सकता है।
कोर्ट के माध्यम से आगे आ गया था कि अगर बड़े स्तर पर धांधली हुई तो इस परीक्षा को रद्द भी किया जा सकता है। अगर पेपर लीक का स्तर कम होगा तो पेपर लीक नहीं होगा आप आपको बता दिया जाता है सुप्रीम कोर्ट हर एक स्तर से इस पर जांच पड़ताल कर रहा है वह करवा रहा है तो जो भी रिपोर्ट आएगी सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा। अब यह परीक्षा रद्द होगी या फिर नहीं रद्द होगी अभ्यर्थियों में सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है।
सुप्रीम कोर्ट के द्वारा मांगा गया सीबीआई से रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से सीबीआई से जांच रिपोर्ट में मांगी गई है। सीबीआई रिपोर्ट के आधार पर सुप्रीम कोर्ट नीट यूजी एग्जाम कैंसिल पर अपना अंतिम निर्णय सुना सकता है। नीट यूजी परीक्षा में 24 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था और 5 मई को परीक्षा हुई थी और 4 जून को रिजल्ट जारी हुआ था नीट यूजी की अभी काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है सुप्रीम कोर्ट में इस काउंसलिंग प्रक्रिया पर रोक भी नहीं लगाया लेकिन फिर भी नीट यूजी की काउंसलिंग प्रक्रिया अभी शुरू नहीं की गई है।
नीट पेपर लीक मामले में सुनवाई 22 जुलाई को होने वाली है और 22 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट पर यह मामला लिस्ट किया गया है। ऐसे में 22 जुलाई का दिन काफी निर्णायक साबित हो सकता है और नीट यूजी की परीक्षा रद्द होगी या फिर नहीं रद्द होगी यह 22 जुलाई की सुनवाई के दौरान तय हो जाएगा। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते है। नीट यूजी की परीक्षा निरस्त करते हुए दोबारा एग्जाम आयोजित कराए जाने को लेकर भी याचिका पड़ी हुई। जिसकी सुनवाई एक साथ 22 जुलाई को होने वाली है।
सीबीआई रिपोर्ट में पेपर लीक के मिले सबूत
जैसे कि सीबीआई के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में अपना रिपोर्ट सौंप दिया गया है और इस सीबीआई के रिपोर्ट के माध्यम से काफी बड़े पेपर लेकर सबूत मिले हैं। जैसे कि बिहार राज्य और झारखंड ऐसे दो राज्य हैं जहां पर नीट यूजी का पेपर लीक हुआ है। सीबीआई की तरफ से जांच रिपोर्ट में बताया कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा पिछली सुनवाई में यह कहा गया था कि किसी भी तरह का अगर पेपर लीक हुआ है तो परीक्षा दोबारा आयोजित हो सकती है। लेकिन यहां पर दो बड़े राज्यों में पेपर लीक हुआ है ऐसी स्थिति में सुप्रीम कोर्ट तय करेगा कि यह परीक्षा रदद् होगी या फिर नहीं रदद् होगी।