NEET UG Merit List Out: नीट यूजी 2025 क्वालीफाई करने वाले असम के सभी 19809 विद्यार्थियों को डीएम ने मेरिट लिस्ट में सम्मिलित कर लिया है। आपको बता दिया जाता है कि इस वर्ष असम से नीट यूजी हेतु 44497 अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किया गया था इनमें से 41848 अभ्यर्थी एग्जाम में बैठे थे और 19809 सफल हुए थे।
एमसीसी नीट यूजी काउंसलिंग से पहले विभिन्न प्रकार के राज्यों ने एमबीएस कोर्सेज में दाखिले हेतु प्रक्रिया शुरू कर दिया गया है। विभिन्न राज्यों के प्राधिकरणों ने अपने यहां के स्टेट मेडिकल वह डेंटल कॉलेज में एडमिशन हेतु नीट यूजी काउंसलिंग की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। कर्नाटक के बाद असम की अथॉरिटी डायरेक्टरेट आफ मेडिकल एजुकेशन असम ने राज्य में एमबीबीएस सीट्स दाखिले हेतु नीट यूजी 2025 काउंसलिंग की प्रोविजनल स्टेट मेरिट लिस्ट जारी कर दिया है। नीट यूजी 2025 क्वालीफाई करने वाले जितने भी 1989 विद्यार्थी हैं इनको लिस्ट में सम्मिलित कर लिया गया है आपको बता दिया जाता है कि इस वर्ष असम से नीट यूजी हेतु 44497 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया हुआ था इनमें से 41848 में एग्जाम में बैठे हुए थे और इनमें से 19082 सफल हुए थे।
असम राज्य के टॉपर लिस्ट व कट ऑफ जारी
असम राज्य के टॉपर लिस्ट जारी कर दिया गया है। आपको बता दिया जाता है नीट में असम राज्य के टॉपर मोहम्मद मूसा कलीम का नाम मेरिट लिस्ट में सबसे ऊपर दर्ज किया गया है। करीमगंज के मोहम्मद मूसा कलीम के द्वारा नीट में 509 अंक यानी कि 99.97 परसेंटाइल हासिल किया गया है। नीट में उनकी ऑल इंडिया रैंक 509 है जो कि 616 अंक के साथ 577 भी रैंक लाने वाले आर्यमन कश्यप मेरिट में दूसरे स्थान पर अपना स्थान बनाए हुए हैं वहीं पर 607 अंक के साथ 963 भी रैंक लाने वाले गौरव अग्रवाल तीसरे पायदान पर हैं। वहीं पर लिस्ट में सबसे निचले पायदान की बात करे तो 13 लाख 19314 में रैंक वाले का नाम दर्ज किया गया है जो कि 113 अंक का रहा है।
डीएमई असम के द्वारा यह घोषणा किया गया है कि जो उम्मीदवार अपनी कैटेगरी बदलना चाह रहे हैं वह निर्धारित www.dme.assam.gov.in पर उपलब्ध प्रारूप में 11 जुलाई 2025 तक ऐसा कर पाएंगे। उम्मीदवारों को फॉर्म भरना पड़ेगा और आवश्यक दस्तावेज कार्यालय समय के दौरान डीएमई असम कार्यालय सेकंड फ्लोर कमरा नंबर 5 में जमा करना पड़ेगा। डाक ईमेल के माध्यम से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। उम्मीदवारों से अनुरोध भी किया जाता है कि वह अपना आवेदन जमा करते समय रसीद अवश्य प्राप्त करें। आधिकारिक वेबसाइट पर फाइनल मेरिट सूची जारी कर दिया जाएगा। सम्मिलित हुए असम राज्य के हैं और जिनके पास असम का पीआरसी और जिनके द्वारा असम राज्य के बाहर से कक्षा आठवीं से 12वीं तक की पढ़ाई किया है जो कि अन्यथा धारा 3(1)(सी) के आधार पर पात्र हैं वह 11 जुलाई तक उपरोक्त पत्ते पर अपना दस्तावेज जरूर जमा कर पाएंगे।
एमसीसी काउंसलिंग इन सीटों हेतु आयोजित करवाता है
15% ऑल इंडिया कोटा सीट राज्य की एमबीबीएस या बीडीएस सीट केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर की भागीदारी सीटों के उनके योगदान का अधीन रहता है। BHU की 100% एमबीबीएस या बीडीएस की सीट रहती है पूरे भारत में एमसीक्यू परिषद एमबीबीएस की सीट रहती हैं 100% जिमपर जो की पुडुचेरी और कराईकल में रहती हैं और डीयू विश्वविद्यालय की राज्य कोटा सीटों का 85% डेंटल संकाय का 100% व जामिया के छात्रों का पांच प्रतिशत आंतरिक कोटा रहता है। ईएसआईसी की 15% आईपी कोटा सीट रहती है।