Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

NEET UG Re Exam Big News: नीट यूजी की दोबारा परीक्षा इस माह होगी, शिक्षा मंत्रालय ने बनायी योजना

NEET UG Re Exam Big News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के माध्यम से मेडिकल में प्रवेश हेतु नीट यूजी की परीक्षा करवाई गई। लेकिन नीट यूजी की परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर नए-नए आरोप लगाए जा रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट भी मंगलवार को काफी सख्त हुई और तल्ख टिप्पणी करने के बाद शिक्षा मंत्रालय भी पूरी तरह से इस बार हरकत में दिखा और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की तरफ से खुद इस मुद्दे पर आलाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई। जिसमें नीट से जुड़े विवादों के सभी पहलुओं पर चर्चाएं की गई फिलहाल तो जानकारी यह निकल कर आ रही है कि मंत्रालय ने छात्रों के हितों में ध्यान रखते हुए कई विकल्पों पर गौर किया है हालांकि परीक्षा दोबारा कराने को लेकर भी विकल्प सम्मिलित है जो कि यह अभ्यर्थियों के लिए काफी अच्छी खबर है।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के रवैया से केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान काफी नाराज दिख रहे हैं। मंत्रालय से जुड़ी सूत्रों की यहां पर माना जाए तो केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के द्वारा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के रवैया से काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। उनका यह मानना है कि एनटीए को परीक्षा को लेकर जिस तरह पारदर्शिता रखना चाहिए था उस तरह एनटीए पारदर्शिता नहीं रखा है अब एनटीए के ऊपर सुप्रीम कोर्ट तो खफा है ही और लगातार तल्ख टिप्पड़ी की गई है लेकिन शिक्षा मंत्रालय के माध्यम से भी अब तल्ख टिप्पड़ी की जा रही है।

एनटीए के अधिकारियों पर गिरेगी गाज

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के जो अधिकारी हैं उन पर गाज गिरना तय माना जा रहा है जैसे कि 8 जुलाई को नीट यूजी मामले की सुनवाई होने जा रही है। NTA के DG पर मामले में बड़ी कार्यवाही देखने को मिल सकती है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की तरफ से यह सख्त रूप अपनाते भी कहा गया कि अगर एनटीए की थोड़ी सी भी इसमें गड़बड़ी मिली तो हम उन्हें पूरी तरह से जवाबदेह बनाएंगे और इसमें जो भी सम्मिलित होगा उसे हम बिल्कुल भी नहीं छोड़ेंगे।

शिक्षा मंत्रालय से जुड़े उच्च पद के जो सूत्र हैं नीट यूजी परीक्षा में शामिल छात्रों की ओर से धांधली को लेकर जो सवाल उठाए जा रहे हैं छात्रों के हितों में ध्यान रखते हुए अन्य विकल्पों पर भी शिक्षा मंत्रालय में मंथन चल रहा है जिसमें एक ऐसा मंथन है जो कि यह छात्रों को खुश करने वाली खबर हो सकती है पुनः परीक्षा आयोजित कराए जाने को लेकर जैसे की भी अभी हाल में सुप्रीम कोर्ट ने निर्देश दिया था कि 1563 कैंडिडेट्स के ग्रेस मार्क्स कैंसिल करते हुए 23 जून को उनकी परीक्षा आयोजित कराई जाएगी और 30 जून तक रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा हालांकि छात्र इस पक्ष में नहीं है और पूरा एग्जाम निरस्त करने की मांग कर रहे है दोबारा एग्जाम कराए जाने की छात्र मांग कर रहे हैं।

यह विकल्प छात्रों के हित में ज्यादा सही रहेगा

नीट यूजी परीक्षा का रद्द होना अब तय हैं यह कुल मिलाकर शिक्षा मंत्रालय के विकल्पों के अनुसार स्पष्ट होता हुआ दिखाई दे रहा है। अभी फिलहाल किसी भी प्रकार का अंतिम फैसला या निर्णय नहीं लिया गया है। लेकिन जो संकेत या जानकारी है उसके अनुसार शिक्षा मंत्रालय का मानना है कि मुद्दे को ज्यादा लंबे खींचने का अब ज्यादा मतलब नहीं है इससे उनकी साख पर सवाल उठ रहे हैं और साख भी खराब हो रही है एनटीए अभी हाल ही में ग्रेस मार्क्स पाने के बाद 1563 छात्रों को फिर से परीक्षा करने का विकल्प दिया है लेकिन परीक्षा को लेकर संदेह के बदले उठने लगे हैं और यह लगातार उठेंगे तो ऐसी स्थिति में पुनः एग्जाम सभी छात्रों का फिर से आयोजित होने की प्रबल संभावनाएं हैं।

नीट यूजी की सबसे फास्ट लगातार अपडेट पाने के लिए तुरंत आप हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन कर ले- क्लिक हियर

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

25 thoughts on “NEET UG Re Exam Big News: नीट यूजी की दोबारा परीक्षा इस माह होगी, शिक्षा मंत्रालय ने बनायी योजना”

  1. We only need completely re-neet not other substitute. If so a faith may be create among the students as well as on the education system of our country. 🙏

    Reply
  2. Re Neet
    will be a punishment for the innocent students who appeared the exam honestly and sincerely and it will be loss of academic year 2024-25.
    So innocent students should not be punished.

    Reply
    • री नीट
      अगर सरकार को 20 सीट मिले और विपक्ष को 7 सीट तो किसकी सुननी चाहिए 7 वाले कि या 20 सीट वाले कि ऐसे ही नीट में 2398437 लड़कों का भविष्य खराब करके उन 1563 लड़कों का दुबारा परीक्षा दिलवा के क्या सिद्ध करना चाहती है सरकार पूरी की पूरी परीक्षा निरस्त कर दुबारा परीक्षा होना चाहिए और सभी बच्चो को इंसाफ मील। NTA को हटा देना चाहिये दुबारा किसी दूसरी गवरमेंट एजेंसी से पेपर दिलवाना चाहिए या सरकार अपने संज्ञान में ले कर पेपर पुनः करवाये।

      Reply
  3. Corona mein bhi exam September mein hua tha,koi year ka loss nahin hua, August mein bhi reeneet karayein to September last mein admission complete ho jayenge

    Reply
  4. We only need completely re-neet not other substitute. If so a faith may be create among the students as well as on the education system of our country. NTA Can Appoint new
    NTA Director and ist Member The Neet Exam will Conduct Effectivey for Trust Indian Student

    Reply
  5. Firstly system change needed, investigate the corrupt people, and punish them. why Re neet will be punish innocent students, how they mentally prepare for re neet

    Reply
  6. Why Re NEET? The talanted students who scored 650 700 or 720 marks without any cheating or fraud what is their fault? Thik about that hard working, Honest and innocent students . They are getting depressed because they will have to suffer again for Re Exam.Why do you target whole NEET exam for fraud or There were a lot of exam centres with hard stickness during NEET exam on 5th Don’t blame the whole process . There may be something wrong in a few centres but that should not be applied on whole NEET exam.Stop demanding this non sense Re NEET demand 😡😡🤬🤬

    Reply
  7. Re NEET is only option, eligible candidate should qualified in all terms, afteral dr are the most prestigious professon..
    NTA should punish with all involved peoples including employee, agent,
    leaders, ministers etc.
    If BJP- NDA govt not acting against accused and not Re NEET exam, it means they all are involved in this activities like paper leak, paper set, seat sell, corruption support etc..

    Reply
  8. All problems may solve if Re -neet persist. Bkz those have studied well they crack it again. Malpractice champions will be stucked.

    Reply
  9. Innocent students will be some problem for exam again we think they will tolerate by there honest students,many fraudest will out so honest pay

    Reply

Leave a Comment

Skip Ad