NEET UG Re Result Order: नीट यूजी की परीक्षा रद्द होगी या नहीं रद्द होगी। सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को इस सम्बन्ध में सुनवाई हो चुकी है और फैसला पूरी तरह से नहीं हो सका लेकिन सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से एक बड़ा आदेश पारित किया गया। जितने भी कैंडीडेट्स हैं उन्हें थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। लेकिन आज भी 4 घंटे तक लगातार सुनवाई हुई और इन चार घंटे में सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा है नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को और सुप्रीम कोर्ट के द्वारा निर्देश भी जारी किया गया है और दोबारा रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर यह निर्देश जारी किया गया है और कुछ अलग तरीके से इस बार रिजल्ट जारी किए जाने को लेकर कहा गया है।
नीट यूजी की परीक्षा रद्द को लेकर सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाओं की सुनवाई जा रही है। लेकिन आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि शनिवार को पर 12:00 तक वेबसाइट पर नीट यूजी का दोबारा रिजल्ट जारी किया जाएगा। रिजल्ट सेंटर वाइज और सिटी वाइज जारी होगा। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कोर्ट की तरफ से कहा गया है कि रिजल्ट अपलोड करते वक्त जितने भी उम्मीदवार हैं उनकी पहचान जाहिर न की जाए। हम सोमवार यानी 22 जुलाई को सुबह 10:30 तक अगली सुनवाई शुरू कर देंगे। ताकि हम निष्कर्ष पूरी तरह से निकल सके हम बिहार पुलिस रिपोर्ट की एक कॉपी भी चाह रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से कहा गया कि सोमवार तक काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया गया है सॉलिस्टर जनरल तुषार मेहता की तरफ से कहा गया है। काउंसलिंग में कुछ समय अभी लगेगा और यह 24 जुलाई के आसपास काउंसलिंग शुरू कर दी जाएगी। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया की तरफ से कहा गया कि हम सोमवार को ही इस संबंध में सुनवाई करेंगे।
यानी कि अब सोमवार को सुनवाई होगी। नीट यूजी का जो एग्जाम है 5 मई को आयोजित हुआ था। इसमें 23 लाख कैंडिडेट सम्मिलित हुए थे। कुल 571 शहरों में यह एग्जाम आयोजित करवाया गया था। 4750 सेंटर पर एग्जाम आयोजित हुआ था। इसमें कुल 14 विदेशी सेंटर भी सम्मिलित किए गए हैं। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं नीट यूजी में गड़बड़ी से जुड़े 40 याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को तीसरी सुनवाई हुई थी। इससे पहले 8 जुलाई और फिर 11 जुलाई को सुनाई हुई और 18 जुलाई को आज सुनवाई हुई और फिर से सोमवार को इस संबंध में सुनवाई होने जा रही है और दोबारा नीट यूजी परीक्षा पर रिजल्ट जारी किया जाएगा।