Old Pension Scheme Good News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया गया है। हालांकि यह सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली नहीं हुई है सिर्फ कुछ ही कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन की बहाली हुई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा संघ के जिला अध्यक्ष के माध्यम से बताया गया कि 1 अप्रैल 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों पर उक्त तिथि के बाद कार्यभार ग्रहण करने वाले जितने भी शिक्षक हैं उन्हें शासन के स्तर के माध्यम से पुरानी पेंशन योजना में सम्मिलित पूरी तरह से कर लिया गया है और रविवार को बिजनौर संगठन के अध्यक्ष के निवास स्थान पर संगठन के पदाधिकारी एकत्रित हुए और सरकार के इस निर्णय की प्रशंसा करते हुए जनपद के सभी शिक्षकों को बधाई भी दिया।
यूपी में पुरानी पेंशन योजना का इन कर्मचारियों को लाभ
उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना के संबंध में बात कर लिया जाए तो प्रदेश के सैकड़ो शिक्षक पुरानी पेंशन की वजह से लाभान्वित किए गए हैं। सरकार के इस वर्तमान निदेशक प्रदेश के 1845 शिक्षक कर्मचारियों को पुराने पेंशन का सौगात दिया गया है। जनपद बिजनौर के 75 कर्मचारियों को भी लाभ प्राप्त हुआ है। पूरे प्रदेश में 1845 से शिक्षक कर्मचारियों को इस पुरानी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त हुआ है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि पुरानी पेंशन योजना जो कि एक ऐसी योजना है जिसके सभी सरकारी कर्मचारी काफी लंबे समय से सरकार से मांग कर रहे है। लेकिन 1 अप्रैल 2005 के बाद के कर्मचारियों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है।
यूपी में 40000 शिक्षकों को और मिलेगा पुरानी पेंशन योजना का लाभ
उत्तर प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना के संबंध में बात कर लिया जाए तो 40000 परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक तैनात हैं जिन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा। हालांकि अभी इनके लिए सरकार के माध्यम से ऐलान नहीं किया गया है। क्योंकि 1 अप्रैल 2005 से पहले जितने भी विज्ञापन जारी हुए हैं सरकार उसका उत्तर निकल रही है जिसके बाद परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को भी इसका पूरा लाभ प्राप्त होगा आप सभी को बता देते हैं परिषदीय विद्यालयों के 40000 ऐसा शिक्षक हैं जिन्हें पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा उत्तर प्रदेश में जल्द परिषदीय विद्यालयों के 40000 शिक्षकों को भी पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिया जाएगा।
1 अप्रैल 2005 के बाद के कर्मचारी पुरानी पेंशन की कर रहे मांग
बहुत से ऐसे राज्य हैं जहां पर 1 अप्रैल 2005 के पहले विज्ञापन जारी हुआ था और उन कर्मचारियों ने कार्य भर ग्रहण 1 अप्रैल 2005 के बाद किया तो ऐसे में उन कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना के दायरे में कर दिया गया हैं। लेकिन ऐसे बहुत से कर्मचारी हैं जो कि 1 अप्रैल 2005 के बाद विज्ञापन जा रही हो और उनकी नियुक्ति भी 1 अप्रैल 2005 के बाद हुई यानी सभी जितने भी सरकारी कर्मचारी हैं वह पुरानी पेंशन योजना को लेकर सरकार से मांग कर रहे हैं सरकार के माध्यम से अभी इस पर कोई भी ऐलान नहीं किया गया। हालांकि सरकार ने एक पेंशन में संशोधन किया है जो कि एनपीएस के साथ ही यूपीएस यानी एकीकृत पेंशन स्कीम को लागू किया जो कि 1 अप्रैल 2025 से लागू होने जा रहा है। जो कि रिटायरमेंट के समय अंतिम वित्तीय वर्ष के वेतन औसत का कर्मचारियों को 50% भुगतान दिया जाएगा। लेकिन कर्मचारी इस यूपीएस पेंशन स्कीम से भी संतुष्ट नहीं है।