OLD Pension Scheme Latest News: पुरानी पेंशन योजना बहाली को लेकर केंद्र सरकार के कर्मचारी तो काफी लंबे समय से मांग कर ही रहे हैं लेकिन वहीं पर राज्य सरकार के जो कर्मचारी है वह भी काफी लंबे समय से मांग कर रहे हैं अभी मध्य प्रदेश में बजट सत्र के पांचवें दिन पुराने पेंशन स्कीम पर काफी बड़ा सवाल उठाया गया। कांग्रेस विधायक फंदे लाल मार्को के माध्यम से इसके जरिए मध्य प्रदेश के साढे छह लाख कर्मियों का यह मुद्दा उठाया है। जिनके माध्यम से यह कहा गया कि सरकार कर्मचारियों के बुढ़ापे का सहारा छीन रही है उन्होंने सदन में यह भी मांग उठाया कि सरकार एक बार फिर पुरानी पेंशन स्कीम की शुरुआत करे। जिससे उनकी सेवा भी हो और जीवन भर सेवा करते हुए बुढ़ापे की दहलीज पर पहुंचते हुए बुढ़ापा आराम से गुजर सके।
पुरानी पेंशन योजना सरकार फिर से करे चालू
पुष्पराजगढ़ से कांग्रेस विधायक बुंदेलाल मार्गो के माध्यम से सदन में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर को यहां पर संबोधित करते हुए कहा है कि कोई व्यक्ति सालों सेवा करने के बाद सेवानिवृत्तत होता है लेकिन सरकार ने उनके बुढ़ापे का सहारा ही पूरी तरह से छीन लिया है। पुरानी पेंशन योजना बंद करने से भले ही सरकार का लाभ हो। लेकिन इसे चालू करते हुए कर्मचारियों का हित जरूर करना चाहिए क्योंकि रिटायरमेंट के बाद एक पेंशन यहां पर सहारा रहता है।
पुरानी पेंशन योजना को लेकर लगातार हो रहे आंदोलन
पुरानी पेंशन योजना को लेकर लगातार आंदोलन चल रहे हैं। पुरानी पेंशन स्कीम को पुनः लागू किए जाने की मांग कर्मचारी संगठन भी लगातार कर रहे हैं। जिसको लेकर तरह-तरह के आंदोलन भी देखने को मिल रहे है। कर्मचारी संगठन लगातार पुरानी पेंशन स्कीम और महंगाई भत्ते को लेकर सरकार पर दबाव बना रही है। वहीं अब पुरानी पेंशन योजना और महंगाई भत्ते का मामला विधानसभा में भी पूरी तरह से उठ गया है। इसके अलावा 23 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर देश भर के विभिन्न प्रकार के कर्मचारी संगठन सरकार से प्रदर्शन करते हुए मांग करेंगे कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाए।
पुरानी पेंशन योजना को लेकर जल्द हो सकता है बड़ा निर्णय
पुरानी पेंशन योजना को लेकर जल्द ही काफी बड़ा निर्णय हो सकता है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है की पुरानी पेंशन योजना को लेकर कर्मचारी काफी लंबे समय से जो इंतजार कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं सरकार उनकी मांगों पर विचार कर सकती है और आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को लेकर सरकार आगे चलकर भविष्य में जरूर कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं और पुरानी पेंशन योजना पर सरकार फिर से लागू कर सकती है।