Rain Alert: एक बार फिर से भारी बारिश का 3 दिनों तक अलर्ट जारी कर दिया गया है। एक नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदलने वाला है। आईएमडी का जो यह अनुमान है कि 10 से 12 फरवरी तक हिमालय क्षेत्र में बारिश हो सकती है। इसके अलावा आसपास के राज्य में भी भारी देखने को मिल सकती है इस कारण दिल्ली, उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब, राजस्थान, बिहार, झारखंड के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिल सकता है। स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट आई है जिसमें दक्षिण राजस्थान और पूर्वी बांग्लादेश के ऊपर एक साइक्लोन सरकुलेशन बना है जो कि आंधी तूफान की संभावना भी इसकी वजह से जताया गया है। अरुणाचल प्रदेश मेघालय और असम में आने वाले दिनों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई गई है और तेज हवा चलने का भी अनुमान है।
लगातार तीन दिनों तक भारी बारिश के साथ आंधी तूफान की चेतावनी
मौसम विभाग का यहां पर यहां अनुमान जताया गया है कि हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ काफी सक्रिय इस बार हो सकता है। 9 फरवरी को यह सक्रिय रह सकता है जिसके कारण मौसम में बदलाव भी आएगा। बीते दिनों दो पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ था जिस वजह से उत्तर भारत के कई इलाकों में आंधी बारिश का दौर भी चला है दिल्ली एनसीआर की बात कर लिया जाए तो शुक्रवार को भी यहां पर बादल छाया हुआ है और नए पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 10 से 12 फरवरी तक बादल छाए रह सकता है। मौसम विभाग के अनुमान है कि फरवरी मुख्यतः मौसम पूरी तरह से शुष्क रहने वाला है।
तापमान में गिरावट नहीं और यूपी में बढ़ी ठंड
उत्तर प्रदेश के कई राज्य ऐसे हैं जहां पर एक बार फिर से ठंड का कहर बढ़ गया है। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ठंडी हवाएं चल रही हैं और जिस वजह से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग के माध्यम से आज से तेज हवा चलने का फिर से अनुमान जताया है और इसकी वजह से पारे में गिरावट देखने को मिल सकता है। ठंड भी काफी बढ़ सकता है आईएमडी के माध्यम से बताया गया है। 14 फरवरी के बाद एक बार फिर तापमान में बढोत्तरी होगी। मौसम विभाग का यह भी अनुमान है उत्तर प्रदेश में अगले एक सप्ताह के अंदर तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है। अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में कोहरा छाने से लेकर किसी तरह का कोई अलर्ट घोषित नहीं किया गया है। इसके साथ ही 14 फरवरी तक प्रदेश में तेज जवाब बारिश होने का आसार भी नहीं है। उत्तर प्रदेश में मौसम में बहुत खास बदलाव की वैसे उम्मीद नहीं है।
अगले 24 घंटे में देश में यहां हो सकती है बारिश
मौसम विभाग का यहां पर यह अनुमान है कि अगले 24 घंटे में अरुणाचल प्रदेश से कई इलाकों में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है और अरुणाचल प्रदेश की बात कर लिया तो 10 से 13 फरवरी को अधिकांश स्थान पर बूँदाबारी की भी संभावना जताई गई है। 11 और 12 फरवरी के दौरान भी भारी बारिश की संभावना है। राजस्थान की बात करें तो राजस्थान में मौसम पूरी तरह से बदल रहा है। राजस्थान में भी मौसम बदलने की वजह से दिन में के लिए धूप में सर्दी के एहसास तो कम हो रहा है। लेकिन शाम और सुबह कड़ाके की सर्दी पड़ रही है मौसम विभाग के माध्यम से जानकारियां दी गई है कि राजस्थान के स्थान पर न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा देखने को मिल रहा है। फतेहपुर, नागौर, बीकानेर, बाड़मेर, उदयपुर, सीकर और अलवर में जो अधिकतम तापमान है वह तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया है।