Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Sunita williams Good News: अंतरिक्ष से सुनीता विलियम्स को लेकर बड़ी खबर, 9 महीने से स्पेस स्टेशन में है फंसी

Sunita williams Good News: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को लेकर काफी बड़ी अपडेट आ चुकी है। सुनीता विलियम्स की 19 मार्च को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन से धरती पर वापसी होने वाली है। लंबे इंतजार के बाद शुक्रवार को एलॉन मुस्क के माध्यम से स्पेस एजेंसी एक्सप्रेस का जो रॉकेट है फाल्कन नव भारतीय समय अनुसार करीब 4:30 बजे लॉन्च कर दिया गया है। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के माध्यम से फ्लोरिडा के कैनेडी स्पेस सेंटर से इसको लॉन्च किया गया है। जिसमें क्रूड ड्रैगन कैप्सूल से जुड़ी चार सदस्य टीम ISS हेतु रवाना किया गया है इस मिशन को क्रू-10 नाम भी यहां पर दिया गया है।

सुनीता विलियम्स को लेकर आई अच्छी खबर

सुनीता और उसके साथ गए बुज विल्मर 9 महीने से इज़ पर फंसे हैं। उनके स्पेसक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई थी। जिस वजह से उनकी जो वापसी है तो इसमें पर नहीं हो पाया था। क्रू-10 टीम क्रू-9 को रिप्लेस करने जा रही है। नए दल में नासा की जो ऐनी मैक्लेन और निकोल अयर्स जापानी अंतरिक्ष एजेंसी JAXA के टकुया ऑन इसी और ऋषि एक्सप्रेस एजेंसी रोस्को स्मोक के कॉस्मोनॉट किरिल पेस्कोव यहां पर सम्मिलित हैं। अब यह चारों जो अंतरिक्ष यात्री हैं इस पर पहुंचते हुए सुनीता विलियम्स बुच विलमोर और क्रू 9 के दो अन्य सदस्य भी की जगह ले पाएंगे।

बोइंग के स्टार लाइनर में काफी खराबी होने की वजह से लंबी यात्रा बनी

सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर बोइंग के स्टार लाइनर स्पेसक्राफ्ट में सवार होकर यहां पर गए थे। यह मिशन सिर्फ 8 दिन का ही था लेकिन बोइंग के स्टार लाइनर में खराबी की वजह से यह 8 दिन की जो यात्रा थी पूरे 9 महीने की बन गई थी यानी 9 महीने पूरे इनको अंतरिक्ष में रहना पड़ा। हालांकि स्टर्लिनर स्पेसक्राफ्ट बाद में खाली ही लौट आया था। लेकिन इसमें कोई और बड़ी अतिरिक्त समस्या यहां पर देखने को नहीं मिली थी। एलॉन मस्क की स्पेसएक्स के पास वापस लाने की पूरी जिम्मेदारी दी गई है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के माध्यम से स्पेस एक्स के सीईओ एलोन मस्क से अंतरिक्ष में फसी सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विलमोर को वापस ले जाने का काम सोपा गया है।

अंतरिक्ष यात्रियों को सुरक्षित लेगा स्पेस एक्स

सभी का लंबा इंतजार समाप्त होने वाला है खासकर जो अंतरिक्ष यात्री है जो कि 9 महीने से फंसे हुए हैं उनके लिए काफी अच्छी खबर है कि 9 महीने बाद 19 मार्च को पृथ्वी पर वापसी होने वाली है। ट्रंप के माध्यम से जनवरी में ही यह कहा गया था कि मस्क से उन दो बहादुर अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने को कहा है इन्हें बिडेन प्रशासन ने अंतरिक्ष में छोड़ दिया है वह अंतरिक्ष स्टेशन पर कई महीनो से इंतजार भी कर रहे हैं मास्क जल्द ही इस काम में लग जाएंगे उम्मीद है कि सभी सुरक्षित रहेंगे मास्क ने इसके जवाब में कहा है कि हम ऐसा ही करेंगे यह भयानक है कि बिडेन प्रशासन ने उन्हें इतने लंबे वक्त तक वहां छोड़ रखा है लेकिन 19 मार्च को अब सुनीता विलियम्स और बुच विलमोर की धरती पर वापसी होगी।

अंतरिक्ष यात्री अंतरिक्ष मे लंबे समय तक इस प्रकार फस गए थे

स्टार लाइनर स्पेसक्राफ्ट के लॉन्च के समय से ही उसमें कई प्रकार की दिक्कत थी जिसके चलते 5 जून से पहले ही कई बार यह लॉन्च फेल हो गया था लॉन्च के बाद भी स्पेसक्राफ्ट में कई प्रकार की दिक्कतें आई हैं। नासा के माध्यम से बताया गया कि स्पेसक्राफ्ट के सर्विस मॉड्यूल के ट्रैक्टर में एक छोटा सा हीलियम लीक हुआ था एक स्पेसक्राफ्ट में कई थ्रस्टर होते हैं जिसकी मदद से स्पेसक्राफ्ट अपना रास्ता और स्पीड बदलता है वही जो हिलियम गैस है उसके होने की वजह से काफी दबाव बनता है इसका ढांचा मजबूत भी बना रहता है जिस वजह से रॉकेट को अपनी फ्लाइट में काफी मदद मिलती है। लॉन्च के बाद 25 दिनों में इस पर स्टार्ट के कैप्सूल में पांच हीलियम यहां पर लीक हो गए थे और पांच थ्रस्टर काम करना ही बंद कर चुके थे। इस वजह से प्रोपेलेंट पूरी तरह से बंद नहीं किया जा सकता था। स्पेस में मौजूदा क्रू और अमेरिका के जो हॉस्टल में बैठे मिशन के जो मैनेजर है मिलकर इसे ठीक नहीं कर पाए थे जिस वजह से 8 दिन की यात्रा 9 महीने में तब्दील हो गए।

Join WhatsApp GroupJoin Now
Join Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment

Skip Ad