UP Constable Exam Paper Out: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के माध्यम से सिपाही भर्ती की परीक्षा आयोजित होने जा रही है और पेपर आउट होने का दावा भी किया गया है। इस दावे के मुताबिक 23 अगस्त को जो परीक्षा शुरू होने जा रही है। इस दावे के मुताबिक 23 अगस्त से जो परीक्षा शुरू होने जा रही है उस परीक्षा के पेपर को आउट किया गया है और 5 से ₹10000 उस पेपर के लिए मांगे जा रहे हैं एसटीएफ के माध्यम से इस मामले में जांच शुरू कर दिया गया है।
तमाम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस भर्ती बोर्ड के जो अध्यक्ष राजीव कृष्ण इस मामले में एसटीएफ को सतर्क कर दिया गया है। भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण की तरफ से अभ्यर्थियों से अपील की गई है किस तरह के झांसे में कोई भी ना आए जैसे कि यह खबर देखने को मिली है कि सोशल मीडिया पर एक टेलीग्राम पर ग्रुप बन गया है और इसमें पहला मैसेज 12 अगस्त को आया हुआ है जिसमें लिया लिखा था कि टेंशन लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है पेपर में आप लोगों को दूंगा चाहे जैसे दूं बस आप अपना प्रवेश पत्र तैयार रखिए पहले आपसे आपके प्रवेश पत्र की कॉपी ले जाएगी उसके बाद ही आपको आपके बैच के हिसाब से पेपर का पीडीएफ दिया जाएगा।
अभ्यर्थी बिल्कुल भी झांसी में ना आए भर्ती बोर्ड की अपील
आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह जो टेलीग्राम ग्रुप पर संदेश देखा जा रहा है जिसमें रुपए की मांग करते हुए लिंक भेज कर प्रवेश पत्र डाउनलोड करने को कहा जा रहा है। तमाम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अचानक इस ग्रुप को डिलीट कर दिया गया है और फिर ऐसा यह दूसरा टेलीग्राम ग्रुप भी बनाया गया है और उस ग्रुप में यह लिखा गया है कि लोगों की वजह से पुराना चैनल डिलीट कर दिया गया है इस पर पेपर मिलेगा पुलिस भर्ती बोर्ड अध्यक्ष की तरफ से बताया गया कि ऐसे कई ग्रुप बनाए गए हैं इसके झांसे में बिल्कुल भी अभ्यर्थी ना आये।
क्या कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा फिर से स्थगित होगी
कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा पेपर लीक मामले में अभ्यर्थी भी अब डर रहे हैं कि कहीं पेपर लीक हुआ तो फिर से यह परीक्षा न रद्द हो जाए या फिर इस परीक्षाओं को स्थगित कर दिया जाए तो आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं अभी किसी भी स्तर से पेपर लीक नहीं हुआ है पेपर लीक होने से बचने के लिए भर्ती बोर्ड के माध्यम से विशेष प्रकार की तैयारी की जा रही हैं पेपर सकुशल संपन्न हो जिसके लिए भर्ती बोर्ड और शासन स्तर के माध्यम से तैयारी पूरी हैं।
Thanx
sarkaribull
12th class Kiya hu
Merit Bharti jindabad jai ho..
India me kitna Curption ho gaya hai. Gaddaro ki kami nahi hai desho me.bachche pareshan hai…
Sakushal pariksha sampann karaye