UP Rain Alert: उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के राज्य में काफी मौसम में बड़ा परिवर्तन होने वाला है 13 मार्च शाम को नोएडा अलीगढ़ समेत कई ऐसे जिले जहां हल्की वह मध्यम बारिश देखने को मिलने वाली है। नोएडा में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि भी देखने को मिली है। आसमान से इतने ओले गिरे हैं की जमीन पर सफेद चादर भी यहां पर जम गई है। गुरुवार यानी 13 मार्च के दोपहर बाद से ही मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिला है। शाम को तेज हवा के साथ जोरदार ओलावृष्टि भी देखने को मिली है। लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में झमाझम बारिश का दौर भी वर्तमान में जारी है। होली पर उत्तर प्रदेश में 25 से ज्यादा जिलों में बारिश को लेकर भारी अलर्ट घोषित किया गया है। अगले 24 घंटे के बाद उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी देखने को मिल सकती है।
यूपी के 25 जिलों में आज का क्या रहेगा मौसम जाने
आईएमडी के अनुसार 14 मार्च को होली उत्तर प्रदेश के 25 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलने की संभावना है। इस दौरान गरज चमक के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। इसको लेकर येलो अलर्ट भी घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान में भी तेजी से उछाल देखने को मिला है। लखनऊ स्थित मौसम केंद्र के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार गुरुवार को उत्तर प्रदेश में सबसे कम अयोध्या में रिकॉर्ड किया गया है। यहां का जो न्यूनतम तापमान है 14 डिग्री सेल्सियस यहां पर रहा है। वही झांसी यूपी का जो सबसे गर्म जिला है यहां अधिकतम 39.3 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला है।
इन जिलों में तेजी से शुरू होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में 14 मार्च यानी आज बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के मुताबिक 14 मार्च को उत्तर प्रदेश में पश्चिमी संभाग के गौतम बुद्ध नगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, शामली, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, रैली, बदायूं, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, रामपुर, अमरोहा में गरज चमक के साथ हल्की बारिश के आसार बताया गया है। जबकि पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने वाला है। इसके अलावा 15 और 16 मार्च को भी पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी में भी कई जिलों में बूंदाबांरी देखने को मिल सकती है। 17 मार्च से फिर मौसम सामान्य हो जाएगा।
19 मार्च तक इस प्रकार रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार 15 मार्च को भी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट घोषित किया गया है। इस अवधि में पश्चिमी और पूर्वी हिस्से में कहीं-कहीं पर बारिश और गरज चमक के साथ ओले पड़ सकते हैं। इसी तरह 16 मार्च को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावनाएं जताई गई है। साथ ही 17 मार्च 18 मार्च 19 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है। आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है मौसम विभाग के माध्यम से पूरे उत्तर प्रदेश में अलर्ट घोषित किया है।