UP Rojagar Mela Good News: अगर आप भी सरकारी या प्राइवेट रोजगार की तलाश में है तो आपके लिए जुलाई का महीना काफी बेहतरीन होने वाला है और जुलाई महीने में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में 14 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है।
अगर आप हाई स्कूल या फिर इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के बाद रोजगार की तलाश में है तो आपके लिए खबर काफी अहम है। सरकार के माध्यम से हाई स्कूल इंटरमीडिएट की परीक्षा पास किए हुए युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाने वाला है। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में 14 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन होगा। मेले में 1200 से अधिक लोगों को रोजगार दिए जाने का लक्ष्य ऐसे में जो पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार है। वह 15 जुलाई को रोजगार मेला में सम्मिलित होते हुए मनमानिक रोजगार को प्राप्त कर सकते हैं।
14 जुलाई को लगेगा वृहद रोजगार मेला
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत बात किया जाए तो राजकीय आईटीआई परिसर में 14 जुलाई को वृहद रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है। मेले में 20 नेशनल व मल्टीनेशनल कंपनी प्रतिभाग करेगी। जिसमें 1200 रिक्तियों हेतु चयन किया जाएगा। ऐसे में हाई स्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक डिप्लोमा या फिर आईटीआई किए हुए युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। 15 से 20 हजार तक की सैलरी दिया जाएगा जो भी युवा प्रतिभाग करना चाह रहे हैं व शैक्षणिक दस्तावेज के साथ पासपोर्ट साइज फोटो और बैंक डिटेल जरूर लेकर जाएं इटी वी डिप्लोमा किए हुए युवाओं को वरीयता सबसे पहले प्रदान किया जाएगा।
रोजगार मेले हेतु यह है प्रमुख लक्ष्य
उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के समन्वय के मयंक मनी शुक्ला के माध्यम से बताया गया है कि बड़े स्तर पर युवाओं को रोजगार दिए जाने हेतु 14 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन कर दिया गया है और मेले में 1200 युवाओं को सेवायोजित कर दिया जाएगा और चयनित युवाओं को 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर प्रमाण पत्र वितरित किया जाने वाला है। जो भी वह मेले में प्रतिभाग करना चाह रहे हैं वह प्रमाण पत्र के साथी अन्य जरूरी दस्तावेज के साथ मेले में प्रतिभाग कर पाएंगे।