UP Shikshamitra Today News: उत्तर प्रदेश के परिषदीय विद्यालय में शिक्षामित्र पढा रहे हैं और शिक्षक का कार्य कर रहे हैं और प्राथमिक शिक्षक की तरह ही शिक्षामित्र का कार्य है यानी एक प्रकार से कहा जा सकता है कि शिक्षामित्र शिक्षक का ही पूरा कार्य करते हैं। लेकिन उन्हें अल्प मानदेय में गुजारा और बसेरा करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश के डेढ़ लाख शिक्षामित्र के मानदेय को लेकर राज्य सरकार अब मानदेय बढ़ा सकती है इस संबंध में वित्त विभाग को राज्य सरकार के माध्यम से पत्र भी लिख दिया गया है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट में शिक्षामित्र को सम्मानजनक मानदेय दिया जाए इसके लिए दाखिल अवमानना याचिका पर राज्य सरकार की तरफ से जानकारी को मंगलवार को दिया गया सरकारी अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट को यह भी बताया गया कि लगभग उत्तर प्रदेश में डेढ़ लाख शिक्षामित्र है और उनके मानदेय वृद्धि से सरकारी खजाने पर काफी भार पड़ने वाला है। इसीलिए भी विभाग को सहमति हेतु रिपोर्ट भेजा गया है यूपी के शिक्षामित्र के लिए काफी अच्छी खुशखबरी आ चुकी है।
यूपी के शिक्षामित्र के मानदेय बढ़ोतरी पर ताजा जानकारी
उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र के मानदेय बढ़ोतरी पर ताजा जानकारी आ चुकी है। उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र को समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग करते हुए एक याचिका भी 2023 में दाखिल किया गया था। जिस याचिका को निर्धारित करते हुए न्यायालय के माध्यम से कहा गया था कि शिक्षामित्र को दिया जाने वाला मानदेय बेहद कम है और कोर्ट के माध्यम से सरकार की अभी निर्देश दिया गया था कि समिति का तुरंत गठन किया जाए और वित्तीय इंडेक्स के आधार पर जीवन जीने के लिए सम्मानजनक इनका मानदेय भी निर्धारित कर दिया जाए।
अभी तक राज्य सरकार के माध्यम से आदेश का पालन नहीं किया गया है। जिसके बाद अवमानना याचिका भी कोर्ट में दाखिल हुई और सरकारी वकील के माध्यम से कोर्ट को यह अवगत कराया कि कोर्ट के 12 जनवरी 2024 का जो आदेश है उसके अनुपालन में शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में हाई कमेटी का गठन भी किया गया था जो कि समिति के माध्यम से अब रिपोर्ट सरकार को 9 अगस्त को ही यहां पर सौपा है और यह रिपोर्ट विभाग को भेज दिया गया है और वित्त विभाग की राय का बेसब्री से इंतजार राज्य सरकार को बना हुआ है।
यूपी के शिक्षामित्र का इतना बढ़ सकता है मानदेय
उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र के मानदेय बढ़ोतरी के संबंध में बात कर लिया जाए तो उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्र का कितना मानदेय बढ़ेगा यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। लेकिन आपको बता दिया जाता भी वर्तमान में ₹10000 प्रतिमाह के हिसाब से शिक्षामित्र को मानदेय मिल रहा है और शिक्षामित्र के मानदेय में लगभग ₹10000 की बढोत्तरी इस बार की जा सकती है यानी जो शिक्षामित्र को मिलने वाला मानदेय होगा वह ₹20000 हो सकता है और सरकार इस पर विचार कर रही है।
बहुत जल्द सरकार के माध्यम से इस पर निर्णय भी लिया जाने वाला है। यानी कि 10000 से सीधा ₹20000 प्रतिमाह के हिसाब से शिक्षामित्र का मानदेय किया जा सकता है। क्योंकि लंबे समय से शिक्षामित्र के मामले में बढ़ोतरी नहीं हुई है और इस बार जो बढ़ोतरी होगी उसे शिक्षामित्र भी काफी खुश हो जाएंगे और उनका जीवन यापन भी हो सके क्योंकि महंगाई के दौर में ₹10000 के हिसाब से मिल रहा मानदेय बेहद अल्प है।