UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में गर्मी अपने चरम को छूने वाली और प्रदेश के अधिकांश हिस्सा में तापमान में 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है और ऐसे में हालात लगातार बनते और बिगड़ते जा रहे हैं। मानो सूरज आग जैसा बरस रहा है। खासकर पश्चिमी यूपी दिल्ली से सटे जो जिले यहां पर रुके थपेड़े लोगों की परेशानियों को और भी बढ़ा दिया है। मौसम विभाग के माध्यम से अगले दो दिनों तक राहत की फिलहाल कोई भी उम्मीद न होने की यहां पर चेतावनी को जारी किया गया है। राज्य के कुल 10 ऐसे प्रमुख जिले हैं जहां पर 40 के ऊपर पारा जा चुका है।
यूपी के इन जिलों में 40 के ऊपर जा चुका है पारा
उत्तर प्रदेश राज्य के कुल देश ऐसे जिले हैं जहां पर पारा यानी तापमान 40 के ऊपर जा चुका है। इसमें गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा फिरोजाबाद और आसपास के इलाके यहां पर सम्मिलित हैं मौसम विभाग के माध्यम से सोमवार मंगलवार को यहां लोगों की स्थिति और बिगड़ने की यहां पर शंका जताया गया है। साथी नागरिकों से बाहर न निकलने की भी अपील यहां पर किया गया है। मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल कुमार सिंह के माध्यम से बताया गया है कि 8 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है जिसके प्रभाव से पूरी उत्तर प्रदेश और तराई क्षेत्र में हल्की फुहार बढ़ने की भी संभावनाएं हैं।
इन जिलों में लू का सबसे अधिक प्रभाव रहेगा
मौसम विभाग की एक रिपोर्ट के आधार पर निम्न जिलों में अत्यधिक गर्मी और लोग यहां पर प्रभाव रहने वाला है। बात कर लिया जाए तो गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मेरठ आसपास के जो इलाके हैं इन जिलों में लू चलने की चेतावनी के साथ-साथ दिन के तापमान में भी वृद्धि का यहां पर अनुमान जताया गया है। लू एक ऐसी स्थिति होती है जब अत्यधिक गर्म से उसका हवाएं चलती हैं और जो शरीर में पानी की कमी पूरी तरह से कर देती है इसका असर डिहाइड्रेशन थकावट और चक्रवात हीट स्ट्रोक के रूप में सामने यहां पर आता है खासकर बच्चे बुजुर्ग बीमार लोग इसकी चपेट में बहुत जल्दी आते हैं।
लू से बचने के लिए यह करें और किसानों पर यह पड़ेगा असर
दोपहर 12:00 बजे से लेकर 3:00 के बीच में बाहर निकलने स भरपूर पानी पिए और नींबू पानी पिए ओआरएस का सेवन करें ढीले ढाले और हल्के रंग के कपड़े पहने ज्यादा मोटे कपड़े ना पहने बच्चों और बुजुर्गों को धूप से बिल्कुल दूर रखें और टोपी का इस्तेमाल यहां पर करें। खेतों और किसानों पर भी बड़ा असर इस लू का पढ़ने वाला है। तेज गर्मी और उसके हमारे फसलों पर भी पूरा असर डाल सकती है खास तौर पर आलू गेहूं और सब्जियों की जो फैसले हैं। इससे प्रभावित हो सकती हैं कृषि विभाग ने किसानों से सिंचाई बढ़ाने और फसलों को ढकने का भी यहां पर सलाह जारी किया इसलिए अलर्ट जारी किया गया है।