UPPSC BEO Latest News: बेसिक शिक्षा विभाग के खंड शिक्षा अधिकारी से समकक्ष अर्हता का विवाद जल्द खत्म होने जा रहा है। नियमावली में किसी विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष योग्यता के साथ बीएड अर्हता अब अनिवार्य कर दिया गया है। लंबे समय से खण्ड शिक्षा अधिकारी के लिए अर्हता का विवाद बना हुआ था जो कि यह विवाद जल्द ही खत्म होने जा रहा है।
समकक्ष अर्हता के नाम पर ऐसे व्यक्ति जो कि आवेदन कर देते थे जो कि तैनाती हेतु मुकदमे बाजी होता था और इस समस्या से बचने हेतु शिक्षा निदेशालय के माध्यम से शासन को नियमावली संशोधन का प्रस्ताव भेज दिया गया है। संशोधित नियमावली में समकक्ष शब्द को हटाया गया है। कैबिनेट से मंजूरी मिल जाने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी के कुल 134 खाली पदों के लिए तैनाती शुरू होगी और शिक्षा निदेशालय के माध्यम से उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग को खाली पदों का अधियाचन भेज दिया गया है।
6 वर्षों बाद बीईओ कि नयी तैनाती होगी
शिक्षा निदेशालय के माध्यम से उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को खाली पदों का सूचना भेजी जा चुका है। इससे पहले आयोग ने 2019 में खण्ड शिक्षा अधिकारी की कुल 309 खाली पदों के लिए अधिसूचना को जारी किया गया था और जानकारी यह निकल कर आ रही है कि अब 6 वर्षों बाद फिर से खंड शिक्षा अधिकारी की नई तैनातियां होगी।
बीईओ के लिए नई नियमावली होगी जारी
बीईओ यानी कि खंड शिक्षा अधिकारी के लिए नई नियमावली जारी की जाएगी। जैसे कि 134 कुल खाली पद है जिस पर तैनातियां की जाने वाली हैं और संशोधन नियमावली को जल्द ही मंजूरी मिलने की संभावना है। जिसमें योग्यता में स्नातक बीएड या फिर इसके समकक्ष का उल्लेख किया गया है और समकक्ष अर्हता न होने की वजह से कई बार विवाद भी हो चुका है लेकिन उम्मीद इस बार की जा रही है कि समकक्ष अर्हता का विवाद पूरी तरीके से समाप्त हो जाएगा।