UPPSC RO ARO Exam Good News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती की परीक्षा 11 फरवरी को आयोजित कराई गई थी। लेकिन पेपर की वजह से परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। जिसके बाद एक एग्जाम डेट जारी किया गया जो कि बताया कि 22 दिसंबर 2024 को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती की परीक्षा कराई जाएगी लेकिन इस परीक्षा हेतु काफी बड़ा बदलाव लोक सेवा आयोग के माध्यम से कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के द्वारा समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा पैटर्न में बदलाव हो गया है। अब इसमें केवल एक ही प्रश्न पत्र होगा पहले सामान्य अध्ययन हिंदी के दो अलग-अलग प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों को करने होते थे लेकिन अब दो की जगह से 3 घंटे में ही यह परीक्षा संपन्न कर ली जाएगी। एक प्रश्न पत्र में ही समान अध्ययन के 140 प्रश्न रहेंगे और हिंदी के साथ प्रश्न रहेंगे यानी कुल 200 प्रश्नों को 3 घंटे में करना होगा। जो कि यह लोक सेवा आयोग ने ऑफिस से नोटिस जारी करते हुए बता दिया है।
22 दिसंबर को आयोजित होगी आरओ एआरओ की परीक्षा
समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी को तो आयोजित कराई गई थी लेकिन आपको बता देते हैं अब इस बार प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा एक साथ ही आयोजित होने वाली है और लोकसभा में काफी महत्वपूर्ण फैसला लिया है। 22 दिसंबर को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा होने जा रही है।
समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती हेतु लोक सेवा आयोग के माध्यम से नोटिस जारी करते हुए यह बताया गया है कि समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा 3 घंटे में ही आयोजित करा ली जाएगी।जिसमें 140 जीएस के प्रश्न रहेंगे और 60 प्रश्न हिंदी के रहेंगे 411 पदों के लिए भर्ती आयोजित होगी और अभ्यर्थियों को दोबारा इस एग्जाम में सम्मिलित होने का अवसर मिला है क्योंकि पहली परीक्षा इसकी निरस्त हो चुकी है।