UPPSC RO ARO Exam Latest News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समस्या अधिकारी प्रारम्भिक परीक्षा 2023 की तिथि घोषित होने का इंतजार करें अभ्यर्थियों का सब्र टूटने लगा है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की कार्यप्रणाली को लेकर छात्रों में आसंतोष बढ़ गया है। उन्होंने परीक्षा हेतु एक बार फिर आंदोलन की तैयारी कर ली है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से 11 फरवरी को समीक्षा अधिकारी और सहायक समाचार अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2023 पेपर लीक होने की वजह निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद यह परीक्षा दिसंबर 2024 में प्रस्तावित किया गया था जो कि दिसंबर में भी परीक्षा नहीं हो पाई थी।
UPPSC RO ARO एग्जाम को लेकर ताजा अपडेट
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी को लेकर ताजा अपडेट आ गया है। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं। परीक्षा दो दिन और तीन पारियों में कराए जाने का अभ्यर्थियों ने विरोध भी किया है और नवंबर 2024 में आयोग के खिलाफ व्यापक आंदोलन भी हुआ है। अभ्यर्थी चाहते थे कि परीक्षा पूर्व की भांति एक दिन में पूरा करा लिया जाए। हालांकि आयोग ने समस्या के समाधान अभी तक नहीं निकला है। बल्कि इस मामले को टालने के लिए परीक्षा को ही अब टाल दिया है।आयोग ने एक कमेटी का यहां पर गठन कर दिया है और अभ्यर्थियों को आश्वस्त भी किया है कि जल्द ही रिपोर्ट आ जाएगी। इसके बाद परीक्षा के प्रारूप व तिथि पर निर्णय हो जाएगा। फिलहाल कमेटी के गठन के चार माह पूरे होने वाले है। लेकिन अभी तक कमेटी का कोई भी निर्णय देखने को नहीं मिला है। आयोग प्रारंभिक परीक्षा के प्रारूप और परीक्षा तिथियां पर कोई भी अभी निर्णय नहीं ले सका है।
UPPSC RO ARO परीक्षा हेतु आंदोलन की तैयारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षाओं को लेकर बात कर लिया जाए तो 411 पदों के लिए इस भर्ती का विज्ञापन घोषित हुआ था और 1076004 अभ्यर्थियों ने इन भर्तियो के फॉर्म को भरा था। एग्जाम तिथियां को जारी होने का अभ्यर्थियों को बेसब्री से इंतजार बना हुआ है। आयोग की किसी भी परीक्षा हेतु पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। नवंबर 2024 में हुए आंदोलन के नेतृत्व कर्ताओ के द्वारा बैठक की गई और इस बैठक में यह तय किया गया कि आयोग जल्द परीक्षा तिथियां जारी नहीं करता है तो होली के बाद एक बार फिर से आयोग पर नवंबर 2024 की तरह ही व्यापक स्तर पर आंदोलन होगा।
UPPSC RO ARO एग्जाम 1 जून को है प्रस्तावित
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की जो परीक्षा है वह 1 जून को प्रस्तावित है। जैसे कि जानकारी सूत्रों से निकलकर आ रही है कि 1 जून को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा को आयोजित कराया जा सकता है और 1 जून के लिए ही एग्जाम सेंटर को भी आयोग बुक कर रहा है तो ऐसे में 1 जून को समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा आयोजित कराई जा सकती है। लाखों उम्मीदवारों का इंतजार भी समाप्त किया जा सकता है जल्द आयोग इस संबंध में ऑफिशियल नोटिस जारी करेगा।