UPPSC RO ARO Result 2025: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा रिजल्ट का इंतजार अभ्यर्थी कर रहे हैं और अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द समाप्त होने वाला है। रिजल्ट जारी किए जाने के बाद अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में सफलता जो प्राप्त करेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा यह तो सफल घोषित किया जाएगा। इस भर्ती के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी के कुल 411 पदों पर नियुक्तियां होने जा रही हैं।
उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में भाग लेने वाले जो भी उम्मीदवार है वह रिजल्ट जारी होने का इंतजार में है तमाम मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह इंतजार लोक सेवा आयोग के माध्यम से जल्द ही खत्म होने वाला है। तमाम रिपोर्ट्स के अनुसार यह इंतजार जल्द समाप्त होगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से रिजल्ट की घोषणा ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर किया जाएगा। नतीजे पीडीएफ फॉर्मेट में घोषित किया जाएगा जिसमें जितने भी सफल उम्मीदवार हैं उनके रोल नंबर दर्ज किए जाएंगे लिस्ट में जगह बनाने वाले जो अभ्यर्थी होंगे उन्हें दूसरे चरण यानी कि मेंस एग्जाम हेतु पात्र माना जाएगा।
फाइनल आंसर की के आधार पर आएगा रिजल्ट
आप सभी की जानकारी के लिए बता दिया जाता है कि आयोग के माध्यम से समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी एग्जाम का आयोजन 27 जुलाई को हुआ था। जिसके बाद 30 जुलाई को अभ्यर्थियों हेतु प्रोविजनल आंसर की घोषित किया गया था। उत्तर कुंजी पर 5 अगस्त तक आपत्ति दर्ज किए जाने का अवसर मिला था। दर्ज आपत्तियों के निराकरण के बाद अभ्यर्थियों का रिजल्ट फाइनल आंसर की को ध्यान में रखकर घोषित किया जाएगा। नतीजे जारी होने से पहले या फिर साथ में अंतिम उत्तर कुंजी घोषित किया जाएगा।
इन स्टेप से चेक कर पाएंगे अपना रिजल्ट
- उत्तर प्रदेश समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी रिजल्ट चेक करने हेतु सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाना पड़ेगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर व्यू रिजल्ट का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक कर देना है।
- अब नये पेज पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपन होगा जिसे डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद इसमें आप अपने रोल नंबर के माध्यम से चेक कर पाएंगे
रिजल्ट के साथ घोषित किया जाएगा कट ऑफ
नतीजे जारी किए जाने के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से कट ऑफ घोषित किया जाएगा। कैटिगरी वाइज कट ऑफ अलग-अलग निर्धारित किया जाएगा। संभावित कट ऑफ मार्क्स जनरल श्रेणी हेतु 110 से 120 रहेगा। ओबीसी के लिए 105 से 115 रहेगा। एससी के लिए 90 से 100 रहेगा। एसटी वर्ग के लिए 75 से 85 रहेगा। महिला उम्मीदवारों हेतु 100 से 110 अनुमानित कट ऑफ रहेगा।
UPPSC RO ARO हेतु यह है चयन प्रक्रिया
जो अभ्यर्थी पुलिस एग्जाम में निर्धारित कट ऑफ प्राप्त कर पाएंगे मुख्य परीक्षा हेतु वह क्वालीफाई मान लिए जाएंगे। इसके बाद मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों हेतु अंत में टाइपिंग टेस्ट में प्रतिभाग करना पड़ेगा। सभी चरणों के बाद फाइनल लिस्ट तैयार किया जाएगा जिन उम्मीदवारों का नाम अंतिम लिस्ट में रहेगा उनको ही पदों पर नियुक्ति प्रदान किया जाएगा।