UPSRTC New Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के माध्यम से नई भर्ती का नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे है। अभ्यर्थियों के लिए काफी अच्छी खबर आ चुकी है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के माध्यम से अनुमान के आधार पर उत्तर प्रदेश में सभी क्षेत्रों और डिपो में चालकों की भर्ती हेतु नोटिफिकेशन घोषित कर दिया गया है।जितने भी इच्छुक अभ्यर्थी हमें जरूर इन भर्तियो के फॉर्म को अप्लाई कर सकते हैं।
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ के माध्यम से यह नोटिफिकेशन घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में ड्राइवर यानी के चालकों की भर्ती की जाएगी। जितने भी इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी हैं वह इस भर्ती के फॉर्म को भर सकेंगे पूरी जानकारी इस भर्ती के बारे में बताई गई है।
परिवहन विभाग भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के माध्यम से अनुबंध के आधार पर यह भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है। संविदा क्षेत्र में संविदा चालकों की भर्तियां किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन शुल्क का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है। बिना आवेदन शुल्क के आप इस भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकेंगे।
परिवहन विभाग भर्ती के लिए उम्र सीमा
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 23 वर्ष 6 महीने होना चाहिए। इसके अलावा अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के जो भी अभ्यर्थी हैं। उन्हें विशेष छूट उम्र सीमा में दी जाएगी।
परिवहन विभाग भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
परिवहन विभाग भर्ती के लिए जो भी अभ्यर्थी आवेदन करना चाहते हैं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता उनके पास होना जरूरी है। और आठवीं पास शैक्षणिक योग्यता इस भर्ती के लिए मांगी गई है। अगर आप किसी भी शैक्षणिक संस्थान से आठवीं पास है तो आप इस भर्ती के फॉर्म को भर सकेंगे। अभ्यर्थियों के पास भारी वाहन चलाने का हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना जरूरी है।
परिवहन विभाग भर्ती के लिए कितने मिलेगी सैलरी
यूपीएसआरटीसी के माध्यम से जो यह भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया है जो भी सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थी होंगे उन्हें 1.89 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से वेतनमान दिया जाएगा। इसके अलावा 22 दिन की ड्यूटी करने पर और 5000 किलोमीटर पूर्ण करने पर ₹3000 की प्रोत्साहन राशि भी सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को मिलेगी और 2 वर्ष की निर्धारित सेवा अगर आप पूरा कर लेते हैं तो आपका पारिश्रमिक और प्रोत्साहन सहित कुल 19593 रुपए और उत्तम श्रेणी योजना के अंतर्गत पारिश्रमिक और प्रोत्साहन राशि 16593 दिया जाएगा।
इस भर्ती के लिए अन्य और भी सुविधा दी जाएंगी जैसे कि बस दुर्घटना होने पर वार्षिक प्रोत्साहन राशि भी यहां पर मिलेगी।इसके अलावा दुर्घटना बीमा रुपए 7 लाख ₹30000 तक दी जाएगी इसके अलावा चालक के परिवार को फ्री यात्रा की सुविधा भी दी जाएगी।
परिवहन विभाग भर्ती के फॉर्म को कैसे भरें
परिवहन विभाग भर्ती के फॉर्म को भरने के लिए किसी भी कार्य दिवस में आप परिवहन निगम के डिपो को या फिर कार्यालय में आवेदन फार्म को जमा कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के साथ-साथ दस्तावेजों को भी अटैच करना होगा इसके बाद आपको फॉर्म जमा कर देना है।
UPSRTC New Vacancy 2024
ऑफिशियल नोटिफिकेशन- Click Here
Bus Condecter job
Bus driver and conductor
Condecter
Deepak kumar
Bus Conductor
Can dectar
Sir mere husband bend. Ke paas heavy licence nahi h lekin vo four wheeler chalana jante h unhone truck bhi chalaya h hamare paas lincence banvaane ke liye paise nahi the hamare paas is noukri bahut jarurat h hame
Kahan se ho aap job chahie to Lucknow mein batao company ki taraf se lagva Dunga fore wheeler chalani hai
Conductor
Mera naam shushil tiwari hai
Mera 10 shal ka experience h
License bhi hai
Mainprichalak ki nokri karna chahta hu
I am Manoj Shukla driving is government job
Conductor ki job kar sakte hai.. kyonki mere pas Driving license to 2014 ka h par heavy nahi h 4 wheeler ka h
Aap kaha se hai
What’s the last date to apply
Mujhse contact karo Mai job dilwa duga achi jagah
Sir me DRIVER job karna chahta hoon
Aur mere pass havy licence bhi he रोडवेज जब का मैं बहुत बड़ा फैन हूं
Clerk ki naukari krna chahta hu
Conducter
Conductor