UP Contract Employee Salary Hike News: उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से प्रदेश के 7 लाख से अधिक संविदा कर्मियों को बड़े तोहफा दिए जाने की तैयारी की जा रही हैं और 7 लाख संविदा कर्मियों में शिक्षामित्र अनुदेशक सहित 30 से ऐसे अधिक विभाग है जिनके मानदेय में काफी बढ़ोतरी की जाने वाली है। जो कि एक समान ₹17000 से लेकर ₹20000 प्रतिमाह दिए जाने की घोषणा कर दिया गया है। ऐसे सभी कर्मचारी जो इस श्रेणी के अंतर्गत आ रहे हैं वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे। इसके लिए प्रस्ताव को वित्त विभाग से मंजूर कर दिया गया है और जो कैबिनेट आगामी होने वाली है जैसे कि 16 जनवरी को यह कैबिनेट मीटिंग होने वाली है इसे पास कराये जाने की तैयारी भी चल रही हैं।
यूपी संविदा कर्मी के वेतन बढोत्तरी पर बड़ी खबर
उत्तर प्रदेश के संविदा कर्मी के वेतन बढोत्तरी पर काफी बड़ी खबर आ चुकी है। आप सभी की जानकारी के लिए बता देते हैं कि 16 जनवरी को होने वाली कैबिनेट मीटिंग सभी कर्मचारियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। सरकार का यह भी कहना है कि वर्तमान में श्रम विभाग के न्यूनतम मजदूरी अधिनियम के अंतर्गत न्यूनतम मजदूरी का जो भुगतान दिया जा रहा है। यह बहुत ही उनके लिए कम है इसलिए इसमें बढोत्तरी की बहुत आवश्यकता है इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के माध्यम से काफी कड़े कदम उठाए जा रहे हैं और ऐसे कर्मचारी जो कि ₹9000 से लेकर ₹13000 के बीच उन्हें मानदेय मिल रहा है सरकार के इस फैसले के बाद मानदेय में लगभग दोगुनी बहुत ही कर दिया जाएगा। जिससे इस महंगाई के दौर में उनके लिए यह काफी बड़ा तोहफा होगा।
यूपी के इन संविदा कर्मियों की बढ़ेगी सैलरी
उत्तर प्रदेश सरकारी विभागों में लगभग कुल 7 लाख से अधिक संविदा कर्मी और आउटसोर्सिंग कर्मी है जिसके माध्यम से कार्य को कराया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के दो विभागों में सबसे अधिक संविदा कर्मी और सोर्सिंग कर्मचारी व विभागों की बात कर लिया जाए तो बाल विकास पुष्टाहार और स्थानीय निकाय में इनकी संख्या बहुत ही अधिक है। बाल विकास पुष्टाहार में तीन लाख तो निकायों में लगभग पौने दो लाख ऐसे कर्मचारी हैं सरकार के माध्यम से संविदा कर्मी और आउटसोर्सिंग कर्मचारी की सूचना को मंगाया गया है। प्राप्त जानकारी के आधार पर अब तक प्रदेश के 28 विभागों ने ही कार्मिक विभाग को यह सूचना उपलब्ध कराया है। 28 विभागों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर लगभग 6 लाख से अधिक आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मी यहां पर कार्यरत हैं। सभी विभागों का विवरण मिलने के बाद यह संख्या 7 लाख के ऊपर पहुंचने वाली है हालांकि संविदा कर्मी और सोर्सिंग कर्मियों की नई रिपोर्ट के अनुसार सरकारी स्कूलों और निकायों में 17 लाख के आसपास है कर्मचारी वर्तमान में कार्यरत हैं।
यूपी संविदा कर्मियों के लिए जल्द जारी होगी नई नीतियां
उत्तर प्रदेश में मानदेय कर्मी की बात कर लिया जाए तो 463461 पर मानदेय कर्मी है तो 138904 कल संविदा कर्मी है और आउटसोर्सिंग के पदों पर 183065 आउटसोर्सिंग कर्मी है सरकार के माध्यम से कर्मियों की बढोत्तरी की जाने वाली है ऐसे बहुत से विभाग है जिनके माध्यम से अभी तक संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का पूरा ब्यौरा नहीं दिया गया। इसलिए आंकड़े अभी पूरी तरह से सही भी नहीं है। 7 लाख के ऊपर भी यह आंकड़े हैं आपको बता दिया जाता है संविदा कर्मियों के लिए सरकार के माध्यम से बहुत जल्द नई नीति घोषित की जाने वाली है और इन सभी कर्मियों को जो विवरण है विभाग से मंगा दिया गया है। सरकार यह भी पता लगाना चाह रही है की योग्यता पात्रता आरक्षण का ध्यान में रखते हुए कर्मियों को इन नीति के माध्यम से लाभ दिया जाएगा। श्रम विभाग को संविदा आउटसोर्स और दैनिक रूप से रखने वाले कर्मियों के लिए नीति बनाने की जिम्मेदारी यहां पर दे दिया गया है।